अशोकनगर स्टेशन पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ भ्रमण किया
अशोकनगर।नवदुनिया प्रतिनिधि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के डीईएन ऋ षि यादव ने अशोकनगर रेलवे स्टेशन का फिर निरीक्षण किया। इसके पहले भी वह निरीक्षण कर चुके है। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने अशोकनगर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अशोकनगर स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मों के परिसर का भी अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि अशोकनगर और मुंगावली दोनों स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाना है जिसके लिए प्रारम्भिक तौर पर सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे के बाद प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। अशोकनगर शहर के रेलवे स्टेशन के भवन में बहुत सारे परिवर्तन किए जाने है। यहां नये सेड बनाए जाना है, नई पार्किंग की जाना है। बैठने के लिए आधुनिक सीटें, कई आरामदायक कक्षों के निर्माण के साथ-साथ मुख्य रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर गंदगी को समाप्त करने के लिए भी उन्होंने अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि अशोकनगर स्टेशन का निर्माण 1896 में हुआ था जिसके बाद से जो भवन बना है उस भवन का विस्तार नहीं हुआ। जितने भी परिवर्तन हुए वह इसी भवन में होते रहे। यहीं से आने जाने का रास्ता है, यहीं टिकिट खिडकियां हैं। यहीं शुलभ काम्पलेक्स है। सबकुछ इसी भवन में चलता है जबकि शहर बड़ा हुआ, ट्रेने बड़ी, यात्रियों की संख्या कई गुना हुई, राजस्व की प्राप्ती भी कई गुना हुई इसके बाद भी स्टेशन जस की तस है। यात्री सुविधाओं के लिए परेशान है। न तो महिलाओं के लिए कोई वैटिंग रूम है, न पुरूषों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कोई कक्ष है। यहां उदघोषक की सुविधा नहीं है, पूछताछ कार्यालय नहीं है। जो वैटिंग हॉल है वह नाम मात्र का है। न कोच नम्बर की सुविधा है। शेड प्लेटफार्म के कुछ ही हिस्से में है। दूसरा प्लेटफार्म शहर के आधे हिस्से को जोड़ता है यहां टिकिट खिडकी की सुविधा नहीं है। न ही कोई अन्य सुविधाएं है। ऐसी स्थिति में उन्होंने कहाकि इन सब सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान उन्होंने अशोकनगर के रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टरों का भी अवलोकन किया और कहाकि इन क्वार्टरों का निर्माण एक एजेंन्सी द्वारा किया गया है जहां कोई सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया। इस तरह के अनेक स्थानों का उन्होंने निरीक्षण किया। उनके आगमन के बाद यह संभावनाएं बनी है कि जल्द ही अशोकनगर के साथ मुंगावली स्टेशन को भी आधुनिकीकरण का लाभ मिल सकेगा।
....................................
फोटो169एच- भोपाल रेल मंडल के डीईएन ऋ षि यादव अशोकनगर रेल लाइन का निरीक्षण करते हुए।
फोटो169आई- अशोकनगर स्टेशन के बाहर परिसर को आधुनिक स्वरूप देने के संबंध में चर्चा करते हुए।
...................................
खबर नं.20
विधायक ने शहर के कन्या हासे स्कूल में पहुंचकर छात्राओं से सीधे चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना
अशोकनगर।नवदुनिया प्रतिनिधि अशोकनगर जिला मुख्यालय के एकमात्र शासकीय कन्या हासे स्कूल में अध्यनरत छात्राओं से चर्चा करने के लिए विधायक जजपाल सिंह स्कूल पहुचे। इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अध्यनरत छात्राओं से चर्चा की। इस दौरान कई छात्राओं द्वारा सवाल पूछे गए जिनके जबाव विधायक द्वारा दिए गए और समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस दौरान प्राचार्य राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।
कन्या हासे स्कूल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं की समस्या को सुना और निर्देशित किया कि इन छात्राओं की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाये। कई कक्षों में पंखों की कमी, लाईट और सफाई की व्यवस्था को 7 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए गए। कई कमरों में रंग रोगन की कमी पायी गयी। फर्स व नवीन लाईट फिटिंग के निर्देश नगरपालिका के सहायक यंत्री अरूण नामदेव को दिए गए। विधायक निधि से कई निर्माण कार्य करने का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी शमशाद पठान, सहायक यंत्री अरूण नामदेव, उपयंत्री अम्बक पारासर आदि उपस्थित थे।
.............................................................................................................................................
फोटो169जे- विधायक कन्या हासे स्कूल में छात्राओं से चर्चा करते हुए।