
अशोकनगर। पिछले छह महीने से सरकार रोज योजनाएं लागू कर रही है कभी जूता-चप्पल की योजना आ गई तो कभी डब्बा-डब्बी और छाता की योजना आ गई मगर गौमाता की योजना नहीं आई। जब गौमाता की योजना नहीं आई तो संत समाज और सनातनी क्यां करें इसी कारण हम आज मैदान में हैं। मैं शिवराज सरकार से कहना चाहता हूं कि गौमाता वोट नहीं देती लेकिन श्राप जरूर देती हैं। यदि गौमाता वोट देती तो निश्चित ही गौमाता के लिए कोई न कोई योजना आ जाती, उक्त बात कम्प्यूटर बाबा ने बुधवार को अशोकनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
कम्प्यूटर बाबा कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा संत समाज भाजपा सरकार से परेशान है सनातन धर्म कहें या मठ-मंदिर के पुजारी कहें या फिर गौमाता या नर्मदा मैया से कहें यह सभी शिवराज सरकार से दु:खी हैं। यदि कोई अपनी बात रखना चाहता है तो शिवराज सरकार हमारे छोटे-छोटे संत-महंतों के आश्रम तुड़वा देते हैं आप बोल नहीं सकते। यह कहां का सनातन है और अपने आपको सनातन की और भगवा की सरकार कहते हैं।
बाबा ने कहा कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसी सरकार उखाड़ फेंकें, जो केवल चुनाव आता है तो सनातन-सनातन की बात करते हैं और हमारी गौमाता तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर है। कमलनाथ सरकार ने एक हजार गौशालाएं बनवाई हैं और हजारों गौशालाएं बंद पड़ी हैं क्योंकि हमारी गौमाता को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है।
कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह चौहान के बारे में कहा कि वे रोज एक हजार झूठ बोलते हैं एकाध-दो हो तो चल जाए, मुझसे क्या पूछते हो दुनिया के सारे लोग जानते हैं कि वे कितना झूठ बोलते हैं। सिंधिया के बारे में पूछने पर कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि उनको तो कुछ चाहिए इसलिए वहां चले गए। सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब कितना क्या नहीं कहते थे, यह सब जनता भी समझती है।