Balaghat News : नवनियुक्त कांग्रेस जिला प्रभारी बन पहली बार पहुंचे आलोक मिश्रा को झटका
Balaghat News : परसवाड़ा विधानसभा कांग्रेस व पूर्व विधायक मधु भगत पर सहयोग न करने का लगाया आरोप ...और पढ़ें
By Dheeraj BajpaihEdited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Fri, 17 Feb 2023 08:50:21 AM (IST)Updated Date: Fri, 17 Feb 2023 08:50:21 AM (IST)

Balaghat News : बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बालाघाट जिले की छह विधानसभाओं में से तीन विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायक है और आगामी चुनाव में इन सीटों को बढ़ाने के लिए जिला प्रभारी के रूप में आलोक मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन उनके पहली बार आगमन पर ही उन्हें बड़ा झटका लगा है। यहां जिला पंचायत बालाघाट के क्षेत्र क्रमांक एक लामता की जिला पंचायत सदस्य ने कांग्रेस पार्टी पर सहयोग न करने पर कांग्रेस पार्टी से अपमानित महसूस करने की बात कह उन्हें त्याग पत्र सौंपा है।
परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नहीं दे रही तवज्जो
स्थानीय सर्किट हाउस में त्याग पत्र देने पहुंची जिला पंचायत सदस्य स्मिता कंचन टेकाम ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी की कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता हूं और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक लामता से जिला पंचायत सदस्य हूं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय कांग्रेस पार्टी परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के द्वारा मुझे पार्टी के किसी भी कार्यक्रमों में एवं बैनर व पोस्टर में जगह नहीं दी जा रही है। वहीं आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित भी नहीं किया जाता है। इस प्रकार पार्टी द्वारा एक जिम्मेदार कार्यकर्ता की अवहेलना की जा रही है।
लगाएंगे फोटो तो गिर जाएगा वोट बैंक
जिला पंचायत सदस्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बैनर, पोस्टर पर फोटो नहीं लगाए जाने की बात पूछे जाने पर कहा जाता है कि जिला पंचायत सदस्य की फोटो बैनर व पोस्टर में लगाने से विधानसभा चुनाव में हमारा वोट बैंक कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मैं जिला पंचायत सदस्य आदिवासी महिला बनी हूं। वहीं कुछ कांग्रेसी सरपंच सदस्य पूर्व विधायक मधु भगत से पूछते है कि आप वर्तमान जिला पंचायत सदस्य को लेकर क्षेत्र में सक्रिय नहीं है तक उनके द्वारा कहा जाता है कि मैने अपनी फोटो देकर उन्हें जिला पंचायत सदस्य बना दिया हूं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार एक जिम्मेदार व्यक्ति का एक आदिवासी महिला को कहना मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाता है। वहीं समस्त मतदाताओं जिन्होंने मुझे अपना मत देकर विजय बनाया हैं। उनके साथ भी धोका करने वाली बात पूर्व विधायक कर रहे है। जिसके चलते ही मैंने कांग्रेस पार्टी से अपना त्याग पत्र दिया है।