बालाघाट: कॉलोनाइजर ने नाला जाम किया, 100 से ज्यादा किसानों के खेतों में भरा पानी… धान की फसल बर्बाद, विरोध में चक्काजाम
Balaghat News: किसानों ने पिछले दिनों भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन तब सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि कॉलोनाइजर के रसूख और राजनेताओं से संबंध के कारण मनमानी की जा रही है।
Publish Date: Sat, 05 Jul 2025 01:44:11 PM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Jul 2025 01:44:34 PM (IST)
विरोध प्रदर्शन करते किसान।HighLights
- बालाघाट में बीते दिनों से जारी है रिमझिम बारिश
- नाला बंद होने के कारण खेतों में भर गया पानी
- किसानों ने किया प्रदर्शन, तो समझाने पहुंचे अधिकारी
नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट, Balaghat news: बालाघाट-बैहर राजमार्ग पर बड़ी संख्या में किसानों ने शनिवार सुबह चक्काजाम कर दिया है। मुख्य मार्ग के निकट कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी निर्माण के नाम पर नाले को बंद करने के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं।
नाला बंद होने की वजह से सौ से अधिक किसानों के खेत डूब गए हैं। पानी निकासी न होने की वजह से बरसाती पानी करीब 25 से अधिक एकड़ में जमा हो गया है, जिसकी वजह से धान की फसल बर्बाद हो गई है।