बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बालाघाट से जबलपुर ब्राडगेज के बाद पहली बार गोंदिया से जबलपुर के बीच अधिकारिक रूप से गोंदिया से गढ़ा तक पैसेंजर ट्रेन 23 से दौड़ेगी। दो फेरे वाली ट्रेन क्रमांक 07829 गोंदिया से गढ़ा प्रात: 6.30 बजे गोंदिया से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 7.30 बजे बालाघाट, 8.20 बजे चरेगांव, 8.30 लामता और 9.45 बजे नैनपुर पहुंचेगी। बालाघाट से प्रात: 7.30 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन दोपहर करीब 12.40 बजे जबलपुर गढ़ा पहुंचेगी। गोंदिया से नैनपुर और नैनपुर से गोंदिया के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 07829 व 07830 को एक्सटेंशन कर रेलवे बोर्ड ने इसे गढ़ा तक चलाने की अनुमति प्रदान की हैं। इसका विधिवत पत्र 19 अक्टूबर को भारत सरकार रेलमंत्रालय के रेलवे बोर्ड ने जारी किया है।
इसमें अभी अप्रूवल समय दिया है। जबकि आगामी दिनों में विधिवत टाईमटेबल जारी होगा। इस ट्रेन का गोंदिया से जबलपुर के बीच करीब सभी स्टेशनो में स्टॉपेज होगा। यही ट्रेन इसी दिन दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान कर 4.15 को नैनपुर और 9 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इससे निश्चित ही जिलेवासियों को इसका फायदा होगा। जल्द ही जबलपुर तक के लिए किया जाएगा प्रयास: सांसद डा. ढालसिंह बिसेन ने कहा कि जल्द ही हमारा प्रयास जबलपुर से प्रात: एक गोंदिया के लिए ट्रेन को भी प्रारंभ करवाने का प्रयास करेंगे। ताकि एक बेहतर कनेक्टिविटी हो सके। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इतवारी से तिरोड़ी के बीच चलने वाली ट्रेन को बालाघाट तक बढ़ाने, लाइन का दोहरीकरण करने और दिल्ली से जबलपुर तक की ट्रेन को बालाघाट तक बढ़ाये जाने का पत्र हमने भेजा है। जिसमें रेल मंत्रालय ने बोर्ड को भेजा है। हम सतत जिले में रेलसुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत है। वहीं इस ट्रेन के चलने से स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी। इससे क्षेत्र के लोगों ने ट्रेन के चलने पर हर्ष व्यक्त किया है।