
नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट। जिले में सनातन विरोधी गतिविधियां लगातार देखने को मिल रही हैं। यहां एक बार फिर से हिंदू-देवताओं के प्रति इर्ष्या रखने का मामला सामने आया है, जिससे सनातनियों की धार्मिक भावना आहत हुई हैं। मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस धार्मिक भावना को आहत करने वाले की तलाश में जुट गई है।
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्रा में स्थापित शिवलिंग है, वहीं कुछ लोग वनस्पति उद्यान में पार्टी मनाने आए हुए थे। इनमें से ही कोई चिकन की ग्रेवी लेकर शिवलिंग के स्थान पर पहुंचा और शिवलिंग के उपर पर जल गिरे इसके लिए रखी गई मटकी में उसने चिकन की ग्रेवी को डाल दिया और बोतल में भरी चिकन की ग्रेवी को शिवलिंग पर चढ़ा दिया और वहां से चला गया।
इस बात की जानकारी गुरुवार को स्थानीय लोगों को लगी तो लोग इस घटना से नाराज हो गए और सभी की धार्मिक भावना आहत हुई, जिससे लोगों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की। यहां स्थानीय निवासी गजानंद पटले की शिकायत पर पुलिस ने धार्मिक भावना को आहत करने के मामले में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें- बुरहानपुर में शिव मंदिर में तोड़फोड़, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
मामले को कोतवाली थाना प्रभारी कामेश कुमार धुमकेति ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस त्वरिता के साथ कार्रवाई कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस तरह का गलत काम करने वाले को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से बातचीत कर रही है और आसपास के क्षेत्र में लोगों सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जिसमें काफी हद तक पुलिस को सफलता मिल गई है।