
Lovelesh Tiwari: बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। देश के सबसे चर्चित अतीक-अशरफ मर्डर केस में लिप्त हमलवारों में से एक का बालाघाट कनेक्शन सामने आया है। 15 अप्रैल की देर रात प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां दागने वाले आरोपितों में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का लवलेश तिवारी बालाघाट भी आ चुका है।
उसने अपनी फेसबुक आइडी में बालाघाट में रहते हुए 30 मई 2021 से 22 जुलाई 2021 तक कुल छह पोस्ट डाली है। 6 जुलाई 2021 की एक पोस्ट में वह कुछ दोस्तों के साथ बालाघाट के पुलिस लाइन स्थित मां कालीपाठ मंदिर में नजर आ रहा है। उसने वहां मां काली के दर्शन करती हुईं तस्वीरें भी फेसबुक पर साझा की थी।
फेसबुक प्रोफाइल खंगालने पर मालूम होता है कि आरोपित लवलेश तिवारी ने 22 जुलाई 2021 को एक और पोस्ट डाली थी, जिसमें वह रात के समय कुछ दोस्तों के साथ फोटो खिंचा रहा है। उसने उस पोस्ट में एक तापस सामंत नामक एक व्यक्ति का जिक्र करते हुए लिखा है- ‘कल रात में एक भइया से मिला, इतना ज्यादा अच्छा लगा कि बता नहीं सकता। जिंदगी का कभी न भूलने वाला मूमेंट। पहली मुलाकात जो हमेशा याद रहगी। आपको बता दूं भइया जी आर्मी में है और भइया का नाम तापस सामंत है...’। लवलेश ने जिस तापस सामंत का जिक्र किया है, उसकी फेसबुक आइडी नहीं है। इस पोस्ट में लवलेश ने कुछ लोगों को टैग भी किया है, जिसमें कुछ बांदा उप्र के दोस्त हैं तो कुछ बालाघाट के हैं।

मां काली पाठ में ली गई तस्वीर वाली पोस्ट पर 86 लोगों ने प्रतिक्रिया दी। वहीं, आर्मी के जवान का जिक्र करती पोस्ट पर 23 लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। लवलेश ने फेसबुक पर अपने नाम के सााथ महाराज लवलेश तिवारी लिखा है। आखिर में उसने ‘चूचू’ भी लिखा है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे घर में या दोस्त चूचू बुलाते हैं। लवलेश ने बालाघाट में कितना समय बिताया, बालाघाट में उसके दोस्तों के फेहरिस्त में कौन-कौन हैं, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपित लवलेश का बालाघाट कनेक्शन सिर्फ इंटरनेट मीडिया पर डली पोस्ट के आधार पर किया जा रहा है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
माफिया डान अतीक और उसके भाई की हत्या कर देशभर में सनसनी फैलाने वाले तीनों शूटर फिलहाल उप्र पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन लवलेश तिवारी की इंटरनेट मीडिया में प्रसारित तस्वीरें बताती हैं कि वह दोस्तों के साथ देशभर के अलग-अलग शहरों में घूमना पसंद करता है। कालेज लाइफ में बुरी संगत के चलते वह अपराध की दुनिया में आ गया। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो वह करीब चार साल पहले एक युवती को थप्पड़ मारने के जुर्म में डेढ़ साल की सजा काट चुका है। वह ड्रग का भी आदी बताया गया है। गौरतलब है कि शनिवार रात 10.35 बजे अरुण पिता दीपक कुमार, सनी पिता स्व. जगत सिंह और लवलेश पिता यज्ञ तिवारी ने मीडियाकर्मी के भेष में आकर पुलिस कस्टडी में चल रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर अंधाधुन फायरिंग कर हत्या कर दी थी।