नईदुनिया न्यूज, बालाघाट/परसवाड़ा। तीन दिन पहले देशभर में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट कर उन्हें सम्मानित किया गया, लेकिन परसवाड़ा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की शर्मनाक हरकत ने इस सम्मानित पद को बदनाम कर दिया। छह सितंबर (शनिवार) को एक शासकीय स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में प्राथमिक शिक्षक सुरेंद्र पटले न सिर्फ शराब के नशे में स्कूल पहुंचा, बल्कि उसने एक छात्रा से छेड़छाड़ भी की।
जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर शिक्षक की पिटाई कर दी। आरोप है कि शिक्षक ने छात्राओं की समूह फोटो को जूम कर एक छात्रा की ओर इशारा करते हुए पहले उसकी सहेलियों से उसका नाम पूछा और कहा कि यही लड़की मुझे गिफ्ट देगी। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी सुरेंद्र पटले छात्राओं से अश्लील हरकतें, अश्लील इशारे कर चुका है। वह छात्राओं पर बुरी नजर रखता है।
शनिवार को एक छात्रा ने हिम्मत दिखाकर शिक्षक की हरकतों का विरोध करते हुए परिजनों और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शिक्षक पर बरस पड़े। परसवाड़ा पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 354ए, 509 भादंवि 11, 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शिक्षक की पिटाई से माहौल बिगड़ गया। ग्रामीणों से बचने के लिए शिक्षक सुरेंद्र ने डायल 112 का फोन किया। मौके पर पहुंची डायल 112 वाहन और पुलिसकर्मी शिक्षक को थाने ले जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। ग्रामीण चाह रहे थे कि शिक्षक का गांव में जुलूस निकाला जाए, फिर थाने ले जाया जाए। ग्रामीणों और परसवाड़ा पुलिस के बीच देर तक इस बात पर बहस होती रही। इसके बाद परसवाड़ा एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और आरोपित शिक्षक को पुलिस थाना लेकर गई।
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक सुरेंद्र की छात्राओं को लेकर नीयत ठीक नहीं है। पीड़ित छात्रा ने एक दिन पहले भी अपने स्वजनों को बताया था कि सुरेंद्र पटले तीन दिनों से उसके वीडियो बना रहा है, उसकी फोटो खींच रहा है। जब कुछ छात्राएं सुरेंद्र को शिक्षक दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए बुलाने गईं, तो उसने पीड़ित छात्रा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यही छात्रा मुझे हार पहनाएगी, सम्मान करेगी और गिफ्ट देगी। पीड़िता के अनुसार, सुरेंद्र पहले कुछ दिनों से उस पर बुरी नजर रखे हुए है।
यह भी पढ़ें- MP में शिक्षक की हैवानियत... स्कूल में 5 साल की मासूम का किया यौन उत्पीड़न, पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
छात्रा ने शिकायत की थी शिक्षक सुरेंद्र पटले ने शराब के नशे में उससे छेड़छाड़ की थी। शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मदनलाल इवने, थाना प्रभारी परसवाड़ा।