नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। टांडा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पांच वर्षीय बच्ची के साथ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने की घटना सामने आई है। प्रारंभिक चिकित्सीय जांच में पुष्टि होने के बाद आक्रोशित स्वजन ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित बीएनएस एवं पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि शिक्षक की अश्लील हरकत से डरी-सहमी बच्ची ने शुक्रवार को स्वजन को घटना की जानकारी दी। स्वजन उसे टांडा स्थित सरकारी अस्पताल टांडा लेकर गए। डॉक्टरों ने चेकअप किया और बताया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक सत्येंद्र त्यागी को गिरफ्तार किया है। वह श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर गुरनावदा गांव का निवासी बताया गया है।
यह भी पढ़ें- Sonam Raghuwanshi: राजा की गोली मरवा कर गुवाहाटी में हत्या करवाना चाहती थी सोनम
इस मामले में निजी स्कूल के प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आई है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे काफी समय से खराब हैं, लेकिन प्रबंधन ने न तो उन्हें बदला है, न ही ठीक किया। परिजनों का कहना है कि यदि सीसीटीवी कैमरे बंद न होने तो शिक्षक को बच्ची से अश्लील हरकत करने का मौका शायद नहीं मिल पाता।