बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगरीय क्षेत्र में सरेखा, बैहर चौकी, भटेरा, बुढ़ी व गर्रा रेलवे फाटक पर पुल न होने के कारण आमजन आए दिन जाम में फंसकर परेशान हो जाते है। जिसके चलते ही लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन मांग पूरी न हो पाने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते ही अब सामाजिक संस्था हम फाउंडेशन चार उपुल निर्माण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। इसके लिए आयोजित बैठक में संस्था के अध्यक्ष युनूस खान ने बताया कि 19 जून को इस अभियान की शुरूवात की जाएगी और 20 जून तक लोगों से पुल निर्माण के लिए हस्ताक्षर करवार समस्त दस्तावेजों व मांग पत्र को केंद्र सड़क के सड़क व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत चौधरी के नेतृत्व में सौपा जाएगा।
चारों दिशा में रेलवे फाटक, लगातार लगता है जामः पदाधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के भीतर रेलवे लाइन के चार महत्वपूर्ण चार फाटक है जिनमें 24 घंटे में अनेकों बार रेल के आवागमन के वक्त फाटक बंद हो जाते है, जिस कारण जिले में आने व जाने वाले नागरिकों व राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। तपती धूप में आधा घंटा खड़े होना पड़ता है बारिश में भीगना पड़ता है और ठंड में ठंड की मार झेलना पडत्रता है। जिसके लिए आवागमन को सुगम बनाने ओआरबी अर्थात उड़ान पुल बनाया जाना अति आवश्यक है।
तीन की मिली है अनुमति पर शुरू नहीं हो रहा कार्यः पदाधिकारियों ने बताया कि चार उड़ान पुल बनाया जाना है इनमें से बैहर रेलवे फाटक को छोड़कर बाकि तीन स्थानों पर पुल को स्वीकृत किया गया है। जिसमें से सरेखा रेलवे फाटक की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की है और डीपीआर की कुल लागत 86 करोड़ 80 लाख 71000 हजार का स्टीमेट मध्य प्रदेश सरकार के पास प्रशासकीय स्वीकृति के लिए 13 अप्रैल 2002 को भेजा गया है। तकनीकी स्वीकृति 38 करोड़ 67 लाख की एक माह पूर्व प्राप्त हो चुकी है जबकि प्रशासकीय स्वीकृति के तहत डीपीआर स्वीकृत होना बाकी है 2021- 22 में सामान्य परिचित बजट में सरेखा उड़ान पुल के लिए एक हजार की टोकन राशि मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वीकृत की है बाकी गर्रा रेलवे फाटक का जिसका डीपीआर अभी बनना बाकी है तकनीकी स्वीकृति का 24 करोड़ 70 लाख ?14000 का उच्च कार्यालय को को भेजा गया है इसी प्रकार भटेरा रेलवे फाटक के लिए अभी कुछ भी कार्य आगे नहीं बढ़ा है।यूनुस खान पप्पा भाई सरिता पिल्लई मोइज सैफी सुभाष गुप्ता पंकज जैन आनंद दुबे सीता राम लिल्लाहारे हाजी फारुख शेख सुख चंद यादव मीना धुवारे प्रेरणा मेंढेकर रूबी अली तनु वामन कर प्रेमलता गुप्ता उद्योगपति सुरेश टांक सुभय वैध एजाज खान सरफराज खान राजेश बुधरानी डाक्टर रोहित सचदेव डाक्टर वेद प्रकाश लिल्लाहरे शामिल है। इस दौरान आनंद दुबे, सीता राम लिल्लाहारे, हाजी फारुख शेख, सुखचंद यादव, मीना धुवारे, प्रेरणा मेंढेकर, रूबी अली, तनु वामनकर, प्रेमलता गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।