.webp)
Betul Crime News नवदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल। नगर के हमलापुर क्षेत्र में 19 वर्षीय पंकज यदुवंशी की मारपीट कर हत्या करने के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग कारण था। इसका पर्दाफाश पुलिस के द्वारा की गई जांच में हुआ है।
एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि 19 दिसंबर को सुबह हमलापुर हनुमान मंदिर के सामने रोड के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था। शव की पहचान पंकज यदुवंशी पिता राजेश यदुवंशी के रूप में हुई। मृतक के सिर, चेहरा, पैर में आई चोटों से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी विवेचना के आधार पर मृतक की गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली। उससे पूछताछ करने के बाद देवेन्द्र यादव व हेमंत यादव के खिलाफ धारा 364, 302, 34 का मामला दर्ज किया गया।
एसडीओपी ने बताया कि पंकज ने बैतूल में रहकर पालीटेक्निक कालेज की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उसकी एक कंपनी में नौकरी लग गई थी और तीन जनवरी को उसे ज्वाइन करना था। बैतूल में रखा अपना सामान ले जाने के लिए वह घर से आया था। एक लड़की से प्रेम संबंध थे जो बैतूल में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसके आरोपित हेमंत यादव के साथ भी प्रेम संबंध बन गए थे।
.jpg)
पंकज जब नौकरी पर जाने से पहले प्रेमिका से मिलने के लिए 18 दिसंबर की रात उसके कमरे पर गया तब आरोपित हेमंत ने उसे वहां पर देख लिया, जिससे नाराज होकर वह अपने दोस्त देवेन्द्र यादव के साथ पंकज को वहां से बाइक पर बैठाकर मलकापुर रोड स्थित माचना नदी के पास ले गया। जहां हेमंत और देवेन्द्र ने मृतक पंकज के साथजमकर मारपीट की। पंकज जब जमीन पर गिर गया तो उसे मृत समझ कर वहीं छोड़कर भाग गए। उसका मोबाइल भी उन्होंने तोड़कर फेंक दिया।
आरोतिपों के जाने के बाद जाने के बाद पंकज किसी तरह पुल से चलते हुए आया, लेकिन फिर सड़क के किनारे गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक के मोबाइल को माचना नदी में सर्च कराया और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
