
बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में रेलवे के द्वारा मेमू ट्रेन की सौगात दी है। बुधवार से इटारसी से आमला और आमला से इटारसी तक मेमू ट्रेन का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा 17 नवंबर बुधवार को छिंदवाड़ा- आमला और 18 नवम्बर से आमला- नागपुर मेमू ट्रेन का संचालन भी प्रारंभ हो जाएगा। बुधवार दोपहर 12.20 बजे इटारसी से मेमू ट्रेन प्रारंभ हुई और चार बजे आमला पहुंची। पहला दिन होने के कारण यात्रियों की संख्या बेहद कम रही। बैतूल स्टेशन से एक और घोड़ाडोंगरी स्टेशन से दो लोगों ने टिकट खरीदकर यात्रा भी की। मेमू ट्रेन के प्रारंभ ीो जाने से इटारसी से आमला के बीच पड़ने वाले 18 स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। सीटीआइ अशोक कटारे ने बताया कि मंगलवार को इटारसी से आमला मेमू ट्रेन की शुरुआत के साथ ही आमला जंक्शन से अन्य स्थानों के लिए भी मेमू ट्रेन शुरू की जा रही है इस योजना के तहत 17 नवंबर से छिंदवाड़ा से आमला और 18 नवंबर से आमला से नागपुर मेमू ट्रेन शुरू की जाएगी। आमला से नागपुर जाने वाली मेमू ट्रेन सुबह चार बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी। जबकि यही ट्रेन शाम छह बजकर पांच मिनट पर नागपुर से निकलकर 10 बजकर 20 मिनट पर आमला पहुंचेगी। इसी तरह छिंदवाड़ा को जाने वाली ट्रेन सुबह 8 बजे आमला से रवाना होकर 11 बजकर 15 मिनट पर छिंदवाड़ा पहुंचेगी। शाम 6.15 को वापस आमला के लिए रवाना होकर नौ बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। मेमू ट्रेन को लेकर लोगों में उत्साह और दिलचस्पी तो बहुत थी, लेकिन पहले दिन यात्रा करने में किसी ने खास रुचि नहीं ली। यही कारण है कि बैतूल और घोड़ाडोंगरी से ही तीन टिकट ली गईं। इसके अलावा किसी स्टेशन से टिकट नहीं खरीदी गई। इसके अलावा कुछ रेलवे कर्मचारी और ट्रैन स्टाफ ही ट्रैन में मौजूद थे।
सांसद दिखाएंगे हरी झंडीः
बैतूल सांसद दुर्गादास उइके ने मेमू ट्रेनों के शुरू होने का स्वागत करते हुए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। सांसद ने कहा कि आमला -छिंदवाड़ा ,आमला - इटारसी और आमला -नागपुर पैसेंजर मेमू ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। बुधवार को सांसद आमला - छिंदवाडा मैमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बुधवार 17 नवंबर को सुबह आठ बजे आमला-छिंदवाडा ट्रेन को रेल्वे स्टेशन आमला में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।