मुलताई(बैतूल)। बैतूल जिले के शाहपुर के बीएमओ शुक्रवार को एक युवती के साथ मुलताई क्षेत्र के पीएम आवास योजना के एक सूने मकान में संदिग्ध हालत में पकड़े गए। पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की, तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
सीएमएचओ ने बीएमओ के निलंबन का प्रस्ताव भेजा
वहीं सीएमएचओ ने बीएमओ के निलंबन का प्रस्ताव भेजा है। पारेगांव रोड स्थित भगतसिंह वार्ड के निवासी घनश्यामसिंह राठौर के मुताबिक उनके पड़ोस में पीएम आवास योजना का मकान बबलू वानखेड़े को मिला है। वहां अभी कोई नहीं रहता।
एक युवती को लेकर रोज आ रहे थे शाहपुर बीएमओ डॉ. रजनीश शर्मा
कुछ दिनों से शाहपुर बीएमओ डॉ. रजनीश शर्मा एक युवती को लेकर रोज वहां आ रहे थे। शुक्रवार को भी वे आए, तो पड़ोसियों ने आपत्ति जताते हुए उनसे पूछताछ की। जिस पर डॉ. शर्मा भड़ककर मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी दी।
डायल 100 टीम शाहपुर बीएमओ डॉ. शर्मा को थाने ले गई
लोगों की सूचना पर डायल 100 टीम आई। जो डॉ. शर्मा को थाने ले गई। राठौर के अनुसार मकान में पलंग, शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। वे शाहपुर में पदस्थ हैं, फिर भी रोज मुलताई आने पर सवाल उठ रहे हैं।
बीएमओ डॉ. रजनीश शर्मा को थाने लाकर पूछताछ की गई
थाना प्रभारी मनोजसिंह से इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार विवाद के बाद बीएमओ डॉ. रजनीश शर्मा को थाने लाकर पूछताछ की गई है। वहीं क्षेत्र के निवासी घनश्यामसिंह राठौर ने लिखित शिकायत की है। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
बिना सूचना दिए अनुपस्थित
इधर, सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि बीएमओ डॉ. रजनीश शर्मा बिना सूचना दिए अनुपस्थित हैं। उनके निलंबन का प्रस्ताव स्वास्थ्य आयुक्त को भेजा है।