चिचोली में महिलाओं का गुस्सा: संविदा शिक्षक पर आपत्तिजनक वीडियो फैलाने का आरोप, लव जिहाद एंगल से जांच की मांग
बैतूल जिले के चिचोली में संविदा शिक्षक फैजान अंसारी पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो फैलाने के आरोप में बवाल हुआ। महिला संगठनों और हिंदू संगठनों ने थाना और तहसील पहुंचकर उसकी सेवा समाप्त करने, बैंक अकाउंट और मोबाइल की जांच तथा लव जिहाद एंगल से जांच की मांग की। महिलाओं ने चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Publish Date: Sun, 27 Jul 2025 03:53:29 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jul 2025 03:53:29 PM (IST)
संविदा शिक्षक फैजान अंसारी पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो फैलाने का आरोपHighLights
- संविदा शिक्षक फैजान अंसारी पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो फैलाने का आरोप
- चिचोली की महिलाओं और हिंदू संगठनों ने आरोपी की सेवा समाप्त करने और जांच की मांग की।
- महिलाओं ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया, कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।
नईदुनिया न्यूज, चिचोली।बैतूल जिले के विकासखंड चिचोली के दूधिया के ग्राम हर्रा ढाना में संविदा शिक्षक के पद पर पदस्थ फैजान अंसारी द्वारा महिलाओं के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो बहु प्रसारित करने के विरोध में शनिवार को चिचोली क्षेत्र की महिलाओं और हिंदू संगठन का गुस्सा फूट पड़ा।
क्षेत्र की महिलाएं और हिंदू संगठन चिचोली थाना एवं तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोपित शिक्षक फैजान अंसारी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी सेवा समाप्त करने और उसके द्वारा चलाई जा रही क्षेत्र में गतिविधियों की जांच करने की मांग की।
लव जिहाद के एंगल से भी जांच
ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपित शिक्षक फैजान अंसारी द्वारा महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट की गई, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं ने आरोपी शिक्षक के बैंक अकाउंट, उसकी संदिग्ध गतिविधियों एवं लव जिहाद के एंगल से भी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त शिक्षक हिंदू समाज की महिलाओं के संपर्क में रहकर उनका ब्रेनवॉश कर रहा है। उन्होंने आरोपित के मोबाइल की साइबर जांच की भी मांग की।
आंदोलन की चेतावनी
महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो तीन दिनों के भीतर उग्र आंदोलन किया जाएगा। थाना प्रभारी एवं चिचोली तहसीलदार कार्यालय में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते समय महिला संगठन से जुड़ी महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।