मुलताई (नवदुनिया न्यूज) बोरदेही थानांतर्गत आमला छिन्दवाड़ा रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में मिले शव की पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए हत्या का प्रक।रण दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गुरूवार दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जून को आमला छिंदवाड़ा रेलवे ट्रैक पर चैतू पिता दशरथ उईके उम्र 45 वर्ष निवासी दीपामांडई का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था।
पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत सिर पर गहरी चोट आने के बाद पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई। शव के पास पुलिस को दो मोबाइल मिले थे। पुलिस ने इस संबंध में सूचनाकर्ता सहित अन्य लोगों के कथन लिए गए साथ ही मोबाइल के संबंध में पतासाजी की गई। संपूर्ण जांच के बाद सामने आया कि संदेही रामनाथ पिता धामसा धुर्वे निवासी दीपामांडई तथा गोलू उर्फ प्रमोद पिता इंदल सूर्यवंशी निवासी भयावाड़ी के द्वारा चुनाव के दौरान रेलवे ट्रेक के पास मृतक चैतू को ले जाकर घटना कारित की गई। पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपितों द्वारा हत्या के उपरांत ट्रैक पर शव छोड़ दिया गया जिस पर से दो ट्रेन गुजर गईं लेकिन शव की स्थिति देखकर मामला प्रथम दृष्ट्या ही संदिग्ध लगा था। पूरे मामले में थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले सहित टीम की मुस्तैदी से अंधे कत्ल का पर्दाफाश हुआ।
सूदखोर के खिलाफ पुलिस से की शिकायत
भैंसदेही। भैंसदेही में लंबे समय से सूदखोरों द्वारा गरीब तबके के लोगो को बेहिसाब ब्याज लगाकर उनके कीमती सामानों को गिरवी रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा नेता अजय कौशिक ने सुदखोरों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए इन पर कठोर कार्यवाही की मांग थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान से की है। कौशिक द्वारा दिए गए आवेदन में वार्ड क्रमांक पांच में रहने वाले राजेश पर सूदखोरी का काम धड़ल्ले से करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
मालगाड़ी से यूरिया की बोरी चोरी करने वाला गिरफ्तार
बैतूल। आरपीएफ बैतूल की टीम ने एक अगस्त को मरामझिरी रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास झाड़ियों में 24 यूरिया खाद की बोरियां बरामद की थीं। इस पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में आरपीएफ ने मुखबिर की मदद से आरोपित की तलाश शुरू की थी। इसी बीच जहां बोरियां बरामद की गईं थी वहां एक युवक घूमता दिखाई दिया। जिसकी घेराबंदी करने पर वह भागने लगा। पुलिस के पकड़ने पर उसने अपना नाम सुमित पिता रामसा धुर्वे (19) बताया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ रेलवे वैगन से खाद की बोरियां चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वे मिलकर मरामझिरी स्टेशन पर खड़ी होने वाली मालगाड़ियों से यूरिया खाद की बोरी चोरी करते थे। आरपीएफ के द्वारा आरोपित से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों की जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।