नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड/फूफ। फूप क्षेत्र के पाली गांव में घड़ियाल आ गया है। चंबल नदी के बाढ़पुरा घाट से ये घड़ियाल करीब पांच किलोमीटर तक का सफर तय करके गांव के तालाब में पहुंचा। घड़ियाल को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
तालाब में घड़ियाल दिखने की सूचना पूर्व सांसद रामलखन सिंह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दी। कलेक्टर द्वारा जब फारेस्ट टीम को यह सूचना दी गई और घड़ियाल की निगरानी करने के लिए निर्देशित किया गया। तब कहीं जाकर फाॅरेस्ट कर्मी एक्टिव हुए। फाॅरेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने गांव में मुनादी करवा दी है और निगरानी के लिए कोटवार भी तैनात कर दिया है।
तालाब के अंदर लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। वहीं पालतू मवेशियों को भी दूर रखने की सलाह दी है। बतादें कि बारिश के चलते चंबल नदी का जल स्तर बढ़ गया है। ऐसे में शिकार की तलाश में यह घड़ियाल कैसे पाली गांव तक पहुंचा यह एक सवाल बना हुआ है। बता दें कि पाली गांव के नजदीक चंबल का बाढ़पुरा घाट है। यहां पर बढ़ी तादात में घड़ियालों की संख्या है। बताया जाता है कि इसी घाट से होकर यह घड़ियाल पाली गांव तक आया होगा।
बहाना अतिरिक्त प्रभार का, जिले में नहीं रुकते फाॅरेस्ट अधिकारी
जिले के फाॅरेस्ट अफसर को भिंड के अतिरिक्त दतिया का प्रभाव मिला हुआ है। जब से दतिया का प्रभाव मिला है। तब से उनका भिंड में कम ही रहना हो रहा है। वह अधिकांश समय दतिया होने की सूचना देते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अफसर ज्यादा समय ग्वालियर व्यतीत कर रहे हैं।
रविवार को जब भिंड कलेक्टर ने फाॅरेस्ट अफसर को सूचना देनी चाहिए तो उन्होंने दतिया होना बताया है। दतिया से आने की भी बात कही है। अफसर का ज्यादा समय तक भिंड में न रहने के कारण फाॅरेस्ट विभाग की व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं।