Bhind News: ई-रिक्शा में छह लाख के जेवरात छूटे, चालक ने थाने पहुंचकर किए वापस
महिला के थाने पहुंचने से पहले ही ई-रिक्शा चालक मंशाराम ने गोरमी थाने पहुंचकर पुलिस को जेवरात से भरा थैला ले जाकर सौंप दिया।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 11:08:41 AM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Mar 2024 11:08:41 AM (IST)
ई रिक्शा चालक को सम्मानित करते पुलिसकर्मीनईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। जीवन विकास के सभी गुणों में ईमानदारी को उत्तम गुण माना गया है। मंगलवार को इस गुण की मिसाल ई-रिक्शा चालक मंशाराम धानुक गोरमी ने छह लाख रुपये के गहने से भरे थैले को थाने पहुंचाकर पेश की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 12 बजे गुड्डी बाई गुर्जर निवासी टेकनपुर ग्वालियर ने गोरमी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी नरेंद्र स्वर्णकार को बताया कि सोनी रेलवे स्टेशन से मैं अपने मायके सुकांड जाने के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुई थी। कचनाव तिराहे पर उतरते समय मेरा थैला ई-रिक्शे में छूट गया है। जिसमें 10 तौले के सोने के जेवरात हैं, जिनकी कीमत छह लाख रुपये हैं।
महिला के थाने पहुंचने से पहले ही ई-रिक्शा चालक मंशाराम ने गोरमी थाने पहुंचकर पुलिस को जेवरात से भरा थैला ले जाकर सौंप दिया। चालक ने पुलिस को बताया कि कोई सवारी यह बैग रिक्शे में रखकर अभी छोड़ गई है। इसके बाद गोरमी थाना प्रभारी, सत्यराम सिंह तोमर, सुरेश पाराशर सहित अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा ई-रिक्शा चालक का सम्मान किया गया।