भिंड (नईदुनिया न्यूज)। मिहोना के गल्ला मंडी में सरसों का तेल निकालने के लिए संचालित एक्सपेलर मशीन में फंसने से युवक की मौत हो गई। मशीन में फंसे शव को बाहर निकालने में दो घंटे का समय लगा। इसके बाद शव को वार्डों से कचरा एकत्रित करने वाली ट्रैक्टर-ट्राली से पीएम के लिए रौन अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि मामला सामने आने के बाद अब नपा कर्मचारी ट्रैक्टर-ट्राली को धुलवाकर भेजने की बात कहकर अपनी सफाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय अजय पुत्र स्व शिवकुमार कुमार गुप्ता निवासी बिरखड़ी हाल वार्ड क्रमांक सात मिहोना पिछले एक साल से अपने मौसी के बेटे सुरेश गुप्ता के द्वारा घर में सरसों का तेल निकालने के लिए लगाए गए एक्सपेलर पर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे रोज की तरह अजय घर से खाना खाने के बाद एक्सपेलर पर काम करने पहुंचा, लेकिन इसके बाद एक्सपेलर मशीन में उसका आधा शरीर फंस गया। इस वजह से अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मशीन बंद होने की वजह से जब संचालक सुरेश गुप्ता एक्सपेलर पर पहुंचे तो उन्हें अजय का शव मशीन में फंसा मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
एक्सपेलर मशीन में फंसे अजय के शव को निकालने में कड़ी मशक्त करनी पड़ी। पहले मशीन के एक-एक पुर्जे को खोला गया। जब जाकर शव मशीन से बाहर निकल सका। बता दें कि अजय के पिता की 15 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। अजय की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से वह मिहोना में एक किराए के घर में अपनी मां शारदा देवी और पत्नी नीतू के साथ रहकर गुजर बसर कर रहा था। पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। लेकिन बच्चा नहीं था। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक की वृद्ध मां बेसुध हो गईं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था।
इस हादसे के बाद नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना का परिचय देते हुए वार्डों से कचरा उठाने वाली नगर परिषद की ट्रैक्टर-ट्राली से मृतक का शव पीएम के लिए रौन अस्पताल भेज दिया गया। वहीं नप उपाध्यक्ष अजय चौधरी का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्राली को शव ले जाने से पहले धुलवा दिया गया था। साथ ही शव वाहन क्रय किए जाने का प्रस्ताव जल्द ही भेजा जाएगा।
युवक अपने मौसी के बेटे के एक्सपेलर में काम करता था। हाथ में कड़ा पहनता था, शायद उसका कड़ा मशीन में फंस गया हो, इस वजह से यह हादसा हुआ हो। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
गिरीश शर्मा, एअआई मिहोना।
कचरे वाली ट्रैक्टर-ट्राली शव को ले जाने के लिए भेजी गई। इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा किया गया है तो बहुत ही गलत है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रामशंकर शर्मा, प्रभारी सीएमओ, नप मिहोना।