नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड: पुलिस लाइन भिंड में पदस्थ आरक्षक के साथ सोमवार रात बीसनपुरा-पुर के बीच बने अंडरब्रिज के पास तीन युवकों ने रोककर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोपित युवक आरक्षक के कपड़े भी उतारकर अपने साथ ले गए। घायल अवस्था में आरक्षक रातभर अंडरब्रिज के पास पड़ रहा। मंगलवार की सुबह राहगीर वहां से निकले ने तो घायल युवक को देखकर जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार फरियादी 34 वर्षीय मनीष राजौरिया ने बताया कि 16 जून की रात 8 बजे वह अपने गांव थरा से ग्राम पुर होते हुये भिंड अटेर रोड जा रहा था। जैसे ही आरक्षक ग्राम पुर के आगे बीसनपुरा से पहले रेलवे अंडरब्रिज के पास पहुंचा तो वहां पर तीन व्यक्ति खड़े हुए थे। एक युवक ने हाथ देकर आरक्षक को रोका। तीनों युवकों ने जबरदस्ती बाइक रोक ली।
यह भी पढ़ें: Rewa News: दूसरों के मां-बाप को अपना बताकर पाई थी अनुकंपा नियुक्ति, जांच में आ गए पकड़ में
आरक्षक ने बताया कि बाइक रोकने के बाद सूरज भारद्वाज, निवासी बड़पुरा और सूरज पुरोहित, निवासी बीसन पुरा पुराने लेन-देन की बात को लेकर गालियां देने लगे। जब मैंने गालियां देने से मना किया तो सूरज भारद्वाज ने उसके सिर में लोहे की रोड मारी जिससे मेरे सिर में खून आने लगा और वह नीचे गिर गया, फिर तीनों ने मिलकर लोहे की रोड व लोहे के सरिया से उसके हाथ पैरों व मुंह पर वार किया, जिससे व घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगी का नया तरीका... APK File भेजकर टीचर की 13 एफडी पर ले लिया 19 लाख रुपये का लोन
पीड़ित के कपड़े उतारकर ले गए आरोपी
आरोपी यहीं नहीं रुके, आरक्षक के साथ मारपीट कर उसके कपड़े उतार ले गए। बेहोशी की हालत में आरक्षक रातभर सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।