
- रेत खदान पर जल्दी नंबर लगाने के लिए शराब का नशा कर ट्रैक्टर दौड़ाते हैं चालक
भिंड. नईदुनिया प्रतिनिधि। गांव से भिंड शहर आ रहे बाइक सवार युवक को अवैध खदान से रेत भरने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग निकला है। देहात थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के डेड हाउस भिजवाया है। ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर ली गई है। चालक को तलाश किया जा रहा है।
यहां बता दें, भारौली कलां गांव निवसी 18 वर्षीय पवन राजावत पुत्र श्यामवीर राजावत सोमवार सुबह गांव से भिंड शहर के लिए रवाना हुए थे। पवन बाइक से भिंड आ रहे थे। सुबह करी पौने छह बजे देहात थाना क्षेत्र में चार घर का पुरा गांव के पास भिंड की ओर से भारौली की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने पवन को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पवन सड़क पर गिरे। ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया पवन के ऊपर से निकल गया। इससे मौके पर ही बाइक सवार पवन की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली दौड़ाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों को एकत्रित होता देखकर चालक भाग निकला। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। देहात थाने के बल ने मौके पर जाकर पवन के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के डेड हाउस भिजवाया। मौके से हादसे को अंजाम देने वाली ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया गया है। देहात थाना पुलिस अब आरोपित चालक को तलाश कर रही है।
जल्दी नंबर के लिए अनियंत्रित दौड़ाते ट्रैक्टर:
यहां बता दें, जिले में रेत खदान का ठेका नहीं है। सिंध नदी का सीना चीरकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। सोमवार सुबह बाइक सवार को कुचलने वाला चालक ऐसी ही अवैध खदान पर रेत भरने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली ले जा रहा था। यहां बता दें, रेत का वाहन चलाने वाले चालकों को महीने पर तनख्वाह के बजाए प्रति चक्कर राशि दी जाती है। ऐसे में चालक को जल्दी रहती है कि वह खदान पर पहंुचकर नंबर लगाए, जिससे उसके ज्यादा से ज्यादा फेरे हो जाएं। पूर्व में भी इस तरह से खदान पर जल्दबाजी में पहंुचने के लिए रेत के वाहनों ने हादसों को अंजाम दिया है, जिसमें कई परिवारों को जीवनभर का दर्द मिला है।
वर्जन:
ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। युवक के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग गया है। उसे तलाश किया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर ली है।
विनोद कुशवाह, टीआइ, थाना देहात भिंड