राज्य ब्यूरो, नईदुनिया भोपाल। पुलिस आरक्षक भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शुल्क लगा दिया गया है। अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से 200 और आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
बड़ी बात यह है कि लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की ही शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाती है, पर परीक्षा शुल्क सभी आवेदकों से लिया जा रहा है। पुलिस आरक्षक के 7,500 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लगभग 10 लाख आवेदन आने की आशा है। ऐसे में 10 करोड़ रुपये से अधिक बेरोजगारों की जेब से जाएंगे।
यह भी पढ़ें- MP में 7500 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, परीक्षा 30 अक्टूबर से, ऑनलाइन आवेदन शुरू
इसके अतिरिक्त कर्मचारी चयन मंडल अनारक्षित वर्ग के लिए 500 और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये अलग से परीक्षा शुल्क ले रहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए ली जा रही शुल्क के पीछे पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का तर्क है कि पीईटी में नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें आने वाले खर्च को देखते हुए शुल्क निर्धारित की गई है।