नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं खानपान सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे वाणिज्य विभाग ने भोपाल स्टेशन पर कार्रवाई की। मंडल की विशेष टीम ने 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस में छापामार कार्रवाई कर 18 क्रेट अनअप्रूव्ड ब्रांड की पानी की बोतलें जब्त की हैं। रेलवे विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुशीनगर एक्सप्रेस में अवैध तरीके से अनुमोदन रहित पानी की बोतलें बेचने का कार्य हो रहा है।
सूचना मिलते ही वाणिज्य विभाग ने स्टेशन मास्टर कामर्शियल, मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक, मंडल वाणिज्य निरीक्षक एवं कैटरिंग इंस्पेक्टर भोपाल के साथ एक संयुक्त विशेष जांच टीम का गठन किया। योजना के अनुसार जब कुशीनगर एक्सप्रेस भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पैंट्री क्षेत्र और वेंडिंग पाइंट्स पर जांच अभियान चलाया।
इस दौरान 18 क्रेट ऐसे पानी की बोतलें मिलीं जो रेलवे की स्वीकृत सूची में शामिल नहीं थीं और न ही उनके विक्रेताओं के पास वैध बिल या अनुमति पत्र मौजूद था। वाणिज्य विभाग के अनुसार, इस तरह की गैर स्वीकृत पानी की बोतलों का उपयोग यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है और यह रेलवे की खानपान नीति का स्पष्ट उल्लंघन है। जब्त की गई बोतलों को नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें... MP News: पत्नी के कहने पर लुटेरा बना यूसुफ... पुलिस से बचने के लिए गिरवी रखते थे सोना