Bhopal नगर निगम की बैठक में खुली लापरवाही, 800 शिकायतें अटकीं, निगमायुक्त ने सैलरी कटौती की चेतावनी दी
नगर निगम की सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी लंबित शिकायतों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में निगमायुक्त हरेंद्र नारायन ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर अगले शनिवार तक 50 दिन से ज्यादा पुरानी शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन काटा जाएगा।
Publish Date: Tue, 23 Sep 2025 11:48:20 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Sep 2025 11:48:19 PM (IST)
Bhopal नगर निगम की बैठक में खुली लापरवाही नईदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। नगर निगम की सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी लंबित शिकायतों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में निगमायुक्त हरेंद्र नारायन ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर अगले शनिवार तक 50 दिन से ज्यादा पुरानी शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन काटा जाएगा।
शिकायतों के ग्राफ दिखाए गए
वीसी और कक्षा में आयोजित इस बैठक में सभी विभागों की शिकायतों का ग्राफ प्रस्तुत किया गया। इसमें सबसे अधिक 800 शिकायतें भवन अनुज्ञा शाखा की पाई गईं। खास बात यह रही कि इस विभाग के सिटी प्लानर अनूप गोयल बैठक में मौजूद ही नहीं थे। उनकी गैरहाजिरी से वे निगमायुक्त की फटकार से बच गए, अन्यथा हाल ही में स्मार्ट सिटी इंजीनियर राजीव अग्निहोत्री की तरह उन्हें भी जमकर सुनना पड़ता।