
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: निशातपुरा के जनता नगर कालोनी में बैरसिया में पदस्थ एक महिला एएनएम (सहायक नर्स) ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगा ली। घटना के समय मृतका अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ घर पर अकेली थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस की शुरूआती जांच में बेटे की मृत्यु के बाद डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है।
निशातपुरा थाने के एएसआइ रतिराम के अनुसार, 35 वर्षीय सीमा कुशवाह जनता नगर, करोंद में रहती थीं। उनके पति भोपाल मेमोरियल अस्पताल में अटेंडर हैं। बुधवार रात मोहन ड्यूटी पर थे और उन्होंने पत्नी को कई फोन किया। फोन रिसीव न होने पर उन्होंने पड़ोसियों को घर जाकर देखने को कहा। पड़ोसी जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन साल की मासूम बेटी सोफे पर बैठकर रो रही थी और पास ही कमरे में सीमा फंदे से लटकी हुई थी। पति ने तुरंत घर पहुंचकर पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजधानी के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित साईं राम कॉलोनी (सेमरा) में बुधवार रात एक युवक ने फांसी लगा ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके कारण पुलिस और स्वजन आत्महत्या के कारणों को लेकर असमंजस में हैं।
यह भी पढ़ें- ससुराल घुमने के बहाने आता और ट्रेन में यात्रियों के फोन-पर्स चुराता, GRP ने यूपी के गिरोह को पकड़ा
पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय राज सिंह, साईं राम कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। वह गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बुधवार रात करीब 8:30 बजे उसने अपने कमरे के अंदर फांसी लगा ली।
जैसे ही स्वजनों की नजर उन पर पड़ी, वे तुरंत फंदे से उतारकर उन्हें हमीदिया अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की।