नईदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। मध्य प्रदेश के 140 इंजीनियरिंग कालेजों में बीई व बीटेक में प्रवेश के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) की ओर से काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण की काउंसलिंग में करीब साढ़े 12 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। करीब आठ हजार विद्यार्थियों ने आवंटित सीट को अपग्रेड कर दिया है। इसमें विद्यार्थियों ने सरकारी और स्वशासी कालेजों में प्रवेश लेने का विकल्प दिया है। इनका आवंटन भी जारी कर दिया गया है।
23 अगस्त तक ले सकते हैं प्रवेश
विद्यार्थी 23 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। प्रथम चरण में करीब चार हजार विद्यार्थियों ने पसंद का ब्रांच नहीं मिलने के लिए अपनी सीट छोड़ दी है। विभाग ने प्रथम चरण में करीब 25 हजार सीटों का आवंटन जारी किया था। वर्तमान सत्र में विद्यार्थी कंप्यूटर विज्ञान (सीएस) ब्रांच की सीटों पर प्रवेश लेने की कवायद में लगे हुए हैं। सीएस में करीब दो लाख च्वाॅइस फिलिंग हुई थी।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें...
दूसरे चरण के लिए पंजीयन शुरू
एक नजर
काॅलेजों की संख्या-140
सीटों की संख्या-71,400
पंजीयन-35,570
चाॅइस फिलिंग-27,043
आवंटन - 25,641
प्रवेश-12,613
प्रवेश नहीं लिया-4,386
अपग्रेडेशन-8,0502