नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। जीआरपी हबीबगंज ने रविवार को बिहार के एक चोर गिरोह के सदस्य पटना बिहार निवासी प्रमोद चौधरी, सोमू कुमार और मोनू कुमार को गिरफ्तार किया, इस गिरोह के पास से जेवर और नकदी समेत करीब 17 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया। आरोपितों ने 10 दिन पहले पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस के एसी कोच ए-2 से एक बैग चोरी किया था। शिकायत के बाद पुलिस इन बदमाशों के पीछे लगी थी।
फरियादी दीनदयाल नागरिया मुंबई के रहने वाला है, जो अपने परिवार के साथ झांसी जा रहा था। इस दौरान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर इन आरोपितों ने बैग उतार लिया था। जिसकी शिकायत फरियादी ने जीआरपी थाना झांसी में की, इसके बाद थाना जीआरपी रानी कमलापति में मामला को दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
जीआरपी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों को चिन्हित किया और बाद में रिजर्वेशन चार्ट से संदेहियों की तलाश करने पटना पहुंचे। जहां गौरीचक थाना की मदद से इन बदमाशों को थाना जीआरपी रानी कमलापति स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि लगभग 10 से 11 दिन पहले अपने यह तीनों पनवेल एक्सप्रेस से कल्याण से झांसी की यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने वाली थी, तब यह तीनों एसी डिब्बे में आ गए। जहां पर एक आदमी ट्राली बैग बर्थ के नीचे रखकर सो रहा था, बदमाशों ने उसका ट्राली बैग चोरी कर लिया।
बदमाश प्रमोद चौधरी, सोमू कुमार, मोनू बिहार से गिरफ्तार कर उनके पास से करीब नकदी 1,12000 रुपये एवं सोने के जेवरात मांग टीका, नाक की नथ, अंगूठी, 1,40,000 रुपये एवं एक सोने की धातु जैसा बिस्किट करीब 100 ग्राम एवं एक सोने की धातु का सिक्का लगभग 10 ग्राम, एक सोने की धातु जैसी डली वजनी लगभग 11 ग्राम 15,000,00 रुपये का था।
वहीं कुल 17,52,000 रुपये का चोरी माल बरामद किया गया है। बदमाशों से पूछताछ जारी है, उनसे और भी चोरयों का सुराग मिल सकता है। हबीबगंज पुलिस के इस कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे है।