नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। यासीन और शाहवर मछली से जुड़े ड्रग तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच ने सौरभ शर्मा नामक युवक को गिरफ्तार किया है। सौरभ, अंशुल उर्फ भूरी को ड्रग बेचता था। इसके बाद भूरी ड्रग को क्लबों में होने वाली पार्टियों में खपाता था। पुलिस को उसके पास से अहम सुराग मिले हैं। आरोपित से ड्रग कनेक्शन को लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं, इस मामले में रिमांड पर चल रहे अंशुल को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अंशुल ने पूछताछ में सौरभ शर्मा से ड्रग खरीदना कबूल किया था, जिसके बाद पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। आरोपित हर्षवर्धन नगर का रहने वाला है। पुख्ता सबूत होने के कारण पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया।
क्राइम ब्रांच ने नेहरू नगर क्षेत्र में स्मैक बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपित के पास से 5.84 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपित से उसके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि विज्ञान भवन के सामने एक लड़का स्मैक बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आदित्य नामदेव उर्फ आदिल की तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक जैसा मादक पदार्थ मिला। आरोपित पेशे से डिलीवरी बॉय है।
इसे भी पढ़ें... MP News: अस्पताल में चोरी करने घुसे, गार्ड को देख लगाई छलांग, एक की मौत