MP News: अस्पताल में चोरी करने घुसे, गार्ड को देख लगाई छलांग, एक की मौत
जयारोग्य अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बीती रात दो चोर घुस गए। यह दोनों जब अंदर घुसे तो सुरक्षा गार्ड को आहट सुनाई दी। गार्ड ने चोरों की घेराबंदी के लिए शोर मचाया तो यह दोनों छत से पीछे की तरफ कूद गए।
Publish Date: Fri, 08 Aug 2025 02:01:59 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Aug 2025 02:01:59 AM (IST)
अस्पताल में चोरी करने घुसे, गार्ड को देख लगाई छलांग, एक की मौतनईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बीती रात दो चोर घुस गए। यह दोनों जब अंदर घुसे तो सुरक्षा गार्ड को आहट सुनाई दी। गार्ड ने चोरों की घेराबंदी के लिए शोर मचाया तो यह दोनों छत से पीछे की तरफ कूद गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।
कबाड़े का काम करता था मृतक
इस मामले में मृतक के बेटे का कहना है कि उसके पिता चोर नहीं थे, बल्कि कबाड़े का काम करते थे। इसी सिलसिले में यहां आए होंगे। 55 वर्षीय विशाल जाटव और महेंद्र जाटव जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित पत्थर वाली बिल्डिंग में घुसे थे। यहां पुराना सामान रखा हुआ है। बिल्डिंग के अंदर के सामान की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात हैं।