
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) की शूटिंग के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनेता संजय मेहता अमृतसर में सेट पर बेहोश हो गए, जहां रणवीर सिंह ने उन्हें संभाला। संजय ने फिल्म में अब्दुल भुटोवी का अहम निगेटिव किरदार निभाया है। फिल्म तेजी से कमाई कर रही है।
फिल्म धुरंधर की शूटिंग मुंबई, अमृतसर और थाइलैंड में की गई है। अभिनेता संजय मेहता का हिस्सा मुंबई और अमृतसर में शूट हुआ था। अमृतसर में शूटिंग के अंतिम दिन थकान और उम्र संबंधी समस्या के कारण वे सेट पर बेहोश हो गए। इस दौरान रणवीर सिंह ने उन्हें उठाया, संभाला और चॉकलेट खिलाई। उस समय पूरा यूनिट चिंतित हो गया था और शूटिंग रोकने की बात चल रही थी, लेकिन थोड़े विराम के बाद संजय उठे और रणवीर सिंह के साथ अपने शॉट्स पूरे कर लिए।
-1765291109175.jpg)
यह अनुभव शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनेता संजय मेहता ने साझा किया, जिन्होंने फिल्म *धुरंधर* में अब्दुल भुटोवी का महत्वपूर्ण और निगेटिव किरदार निभाया है। यह किरदार मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड का है। संजय इससे पहले भी कई फिल्मों में अभिनय और रंगमंच पर निर्देशन कर चुके हैं।
धुरंधर एक जासूसी एक्शन थ्रिलर है, जिसे आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है। इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में हैं। संजय मेहता का कहना है कि अब तक उन्होंने आठ फिल्में की हैं, लेकिन इतनी कमर्शियल फिल्म पहली बार मिली है। पांच दिन में फिल्म का कलेक्शन दो सौ करोड़ के करीब पहुँच चुका है। लंबे समय बाद सवा तीन घंटे की फिल्म आई है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है।
फिल्म और अपने किरदार को लेकर नवदुनिया से बातचीत में संजय ने बताया कि अब्दुल भुटोवी 26/11 बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है। पहले पार्ट में बम ब्लास्ट हो चुका है, जबकि फिल्म का पार्ट-2 मार्च में रिलीज होगा। दोनों पार्ट की शूटिंग एक साथ पूरी की गई है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें इस भूमिका के लिए चुना था। इससे पहले वे आमेटा में भी उन्हें कास्ट कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने अजहर मसूद का किरदार निभाया था।
संजय ने कहा कि थिएटर का वर्षों का अनुभव होने के कारण शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं आई। रणवीर सिंह सहित पाँच बड़े सितारों के साथ काम करना सुखद अनुभव रहा। आदित्य धर को उन्होंने बेहद शांत, प्रोफेशनल और स्पष्ट दृष्टिकोण वाला निर्देशक बताया, जिसने हर किरदार और कलाकार के साथ न्याय किया।