राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में दो सीटों की कमान संभालेंगे। डॉ. मिश्रा को पार्टी हाई कमान ने मुजफ्फरपुर और बोंचहा विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले डॉ. मिश्रा ने महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की रणनीति तैयार कर शानदार सफलता दिलाई थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में डॉ. मिश्रा के प्रभार वाली पालम, राजेंद्र नगर सहित दक्षिण दिल्ली की आधा दर्जन विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की। चुनाव घोषणा के बाद वह एक माह से अधिक समय तक दिल्ली में डटे रहे, लगातार जनसभाएं और संगठनात्मक बैठकें कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। डॉ. मिश्रा ने लगभग 40 बड़ी जनसभाएं और 100 से अधिक छोटी-बड़ी बैठकों के जरिए जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया।
यह भी पढ़ें- Bhopal में पटाखों पर बैन... दुकानदारों को बेचने पर होगी जेल, सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स का होगा इस्तेमाल
आम आदमी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले पालम और राजेंद्र नगर में भाजपा ने बाजी पलट दी। इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संगठन ने डॉ. मिश्रा को भंडारा-गोंदिया जिले की सभी सीटों का प्रभारी बनाया गया था। पिछली बार भाजपा यहां केवल तिरोड़ा सीट जीत पाई थी, लेकिन इस बार साकोली को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की।