इटारसी-भोपाल के बीच ट्रेन का इंजन फेल, जनशताब्दी एक्सप्रेस के अलावा ये ट्रेनें रोकी गईं
ट्रेन का इंजन फेल होने की वजह से अमरकंटक, अमृतसर एक्सप्रेस को होशंगाबाद और बुदनी स्टेशन पर रोका गया है।
By Saurabh Mishra
Edited By: Saurabh Mishra
Publish Date: Mon, 05 Aug 2019 11:55:48 AM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Aug 2019 01:50:41 PM (IST)
भोपाल। आज सुबह इटारसी से भोपाल के बीच मिडघाट सेक्शन में एक ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से कई गाड़ियां रास्ते में ही रोकनी पड़ी हैं। यह मालगाड़ी इटारसी से भोपाल की तरफ आ रही थी इसका इंजन लोड नहीं लेने लगा। इसके कारण मालगाड़ी को रोकना पड़ा। इस समय इटारसी की तरफ से मेन लाइन पर भोपाल की तरफ आने वाली पांच यात्री ट्रेनें और दो मालगाड़ी को रोकना पड़ा। कुछ 40 मिनट बाद मालगाड़ी को अतिरिक्त इंजन लगाकर ट्रेन को चढ़ाया गया। तब जाकर सुबह 11.15 बजे ट्रैक क्लियर हुआ और ट्रेनें भोपाल आईं। इस घटना में अमरकंटक, जनशताब्दी, अंडमान व झेलम एक्सप्रेस कुछ समय तक प्रभावित रही।