भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि, School Admission Alert:। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा दूसरी और उससे ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है। दूसरी और उससे ऊपर की कक्षाओं में एडमिशन के लिए सिर्फ ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्कूल जाकर आवेदन भरना होगा।
राजधानी भोपाल में मैदा मिल के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 और बैरागढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-5 में सीटें खाली नहीं होने के कारण अभिभावकों को वापस लौटना पड़ रहा है। सभी कक्षाओं में एडमिशन के लिए आयु की गणना 31 मार्च, 2021 तक की जाएगी। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 तक रिक्त सीटों को अलग-अलग प्राथमिकता के हिसाब से भरा जाता है। कई श्रेणियों के हिसाब से सीटों की संख्या आरक्षित होती है। एक सेक्शन में 40 बच्चों का एडमिशन होता है। इसमें से 27 प्रतिशत या 11 सीटों पर ओबीसी, 15 प्रतिशत या 6 सीटों पर एससी, 7.5 प्रतिशत या 3 सीटों पर एसटी और 25 प्रतिशत या 10 सीटों पर गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। इसके अलावा अधिक आवेदन मिलने पर लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। अगर स्कूल में सीटें खाली हैं, तो दूसरी या उससे ऊपर की कक्षा में एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय जाएं और वहां जाकर आवेदन भरकर उसे जमा कर दें।
नौवीं और ग्यारहवीं में दाखिले की यह है प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय में नौवीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है। फिलहाल नौवीं कक्षा तक एडमिशन होंगे। दसवीं का रिजल्ट आने के बाद ही ग्यारहवीं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नौवीं में एडमिशन के लिए 100 अंकों का प्रवेश परीक्षा होता है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स, सोशल साइंस और साइंस विषय से सवाल पूछे जाते हैं। छात्रों का चयन कैटेगरी के हिसाब से बनाई जाने वाली मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाता है। वहीं 11वीं में एडमिशन 10वीं में उत्तीर्ण छात्रों को उनके अंकों के आधार पर दिया जाता है।
जरूरी तारीखें
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन- 8 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक।
प्रवेश सूची जारी होने की तारीख- 19 अप्रैल 2021 (शाम 4 बजे)
प्रवेश की तारीख- 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक।
सभी कक्षाओं में प्रवेश की आखिरी तारीख- (कक्षा 11 को छोड़कर) 30 मई 2021
इन श्रेणियों को मिलती है प्राथमिकता
केंद्रीय विद्यालय में तीन कैटेगरी के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है, जो कि इस प्रकार है।
1- केंद्र सरकार के अंतर्गत, नौकरी करने वाले कर्मचारियों के बच्चे, पूर्व सैनिकों के बच्चे, विदेशी राष्ट्रीय अधिकारियों के बच्चे जो कि भारत में आए हैं, या भारतीय सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए हैं।
2- छात्र जो कि सहायता निकाय एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या भारत सरकार के उच्च शिक्षा संस्थानों के कर्मचारियों के बच्चे हैं।
3- राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चे, भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के बच्चे, जो व्यक्तिगत या सरकारी कार्य के लिए भारत में रुके हुए हैं।
ये दस्तावेज जरूरी
- आयु प्रमाण पत्र!
- स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट!
- एससी/एसटी/ओबीसी/गरीबी रेखा के नीचे छात्रों के लिए श्रेणी का सर्टिफिकेट!
- दिव्यांग छात्रों के लिए दिव्यांगता का सर्टिफिकेट जो कि किसी सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित हो।
- डिफेंस से जुड़े परिवारों के लिए सेवानिवृत्ति का प्रमाणपत्र।
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र।