
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कमलानगर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बापू नगर स्थित एक घर में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है। पुलिस को मौके से 75 चाकू और चार तलवारें मिली हैं। हथियारों का अवैध कारखाना चलाने वाले दोनों भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक बदमाश सालभर पहले भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वे दोबारा थाने के पास ही कारखाना चला रहे थे।
थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि दुर्गेश विश्वकर्मा और चंदन विश्वकर्मा बापू नगर में रहते हैं। दोनों छुरी-चाकू बनाने का काम करते हैं, चंदन को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित चंदन का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। मंगलवार को पुलिस को आरोपितों द्वारा अवैध हथियार बनाने की सूचना मिली तो चार टीमों को रवाना किया गया। टीमों ने देर रात ठिकाने पर दबिश दी।
जहां एक बंद कमरे को खुलवाकर चेक किया तो बड़ी संख्या में हथियार मिले। आरोपितों ने बताया कि हथियारों को बेचने के लिए तैयार किया था, लेकिन बाहर नहीं ले जा सके। लिहाजा तैयार हथियारों कारखाने वाले कमरे में ही बंद रखा। पुलिस को शंका है कि आरोपित इससे पहले भी कई बदमाशों को हथियार सप्लाई कर चुके हैं। उनके गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- इंदौर में सहारा सिटी में पिंजरे में कैद हुई मादा तेंदुआ, दहशत के बीच रहवासियों ने ली राहत की सांस