SIR को लेकर वाट्सएप ग्रुप में कमेंट किया तो आर्मी मेजर ने रिटायर्ड अधिकारी से की मारपीट
भोपाल के कोलार स्थित दानिश कुंज में एक आर्मी मेजर ने रिटायर्ड अधिकारी से मारपीट की है। रिटायर्ड अधिकारी ने एसआइआर को लेकर कॉलोनी के वाट्सएप ग्रुप में आर्मी मेजर को लेकर कुछ कमेंट कर दिया था, जिससे गुस्साए मेजर ने पूर्व अधिकारी के घर पर पहुंचकर उनसे मारपीट की।
Publish Date: Sun, 23 Nov 2025 09:25:53 PM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Nov 2025 09:25:52 PM (IST)
आर्मी मेजर ने रिटायर्ड अधिकारी से की मारपीटनवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कोलार स्थित दानिश कुंज में एक आर्मी मेजर ने रिटायर्ड अधिकारी से मारपीट की है। रिटायर्ड अधिकारी ने एसआइआर को लेकर कॉलोनी के वाट्सएप ग्रुप में आर्मी मेजर को लेकर कुछ कमेंट कर दिया था, जिससे गुस्साए मेजर ने पूर्व अधिकारी के घर पर पहुंचकर उनसे मारपीट की।
मध्यप्रदेश पाठय पुस्तक निगम से सेवानिवृत्त है गोरेलाल पांडे
कोलार पुलिस ने आर्मी मेजर के विरूद्ध मारपीट का केस दर्ज किया है। एसआइ पप्पू कटियार ने बताया कि 66 वर्षीय गोरेलाल पांडे दानिश कुंज में रहते हैं। वह मध्यप्रदेश पाठय पुस्तक निगम से सेवानिवृत्त हैं। उनके पड़ोस में विवेक पांडे रहते हैं, जो कि आर्मी में बतौर मेजर पदस्थ हैं।
निर्वाचन नामावली में नाम चेक करने के बहाने से बुलाया
शनिवार को गोरेलाल पांडे ने कॉलोनी के वाट्सएप ग्रुप में एसआइआर से संबंधित कुछ पोस्ट किया था, जिसमें विवेक को भी टैग किया गया था। इससे खफा विवेक रात करीब आठ बजे गोरेलाल के घर पहुंचे। उन्होंने निर्वाचन नामावली में नाम चेक करने के बहाने से बुलाया। वह जैसे ही बाहर निकले तो विवेक ने उनके चेहरे पर थप्पड़ जड़े और मुक्कों से भी पिटाई की।
इसे भी पढ़ें... बेटी की शादी से सप्ताह भर पहले सड़क हादसे में घायल पिता की मौत, कार्ड बांटने आए थे भोपाल