ससुर का मकान चाहिए था बहू को, नहीं मिला तो दी खुदकुशी की धमकी, धक्का देकर तोड़ा सास का पैर
दस साल पहले रेलवे विभाग में नौकरी से रिटायर हुए 71 साल के पिता को सताने वाले बेटे को अब मकान का प्रापर्टी और जलकर देना पड़ेगा। इसके साथ उनके खर्च के लिए भी ढाई हजार रुपये महीने देने के आदेश गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने किए हैं।
Publish Date: Thu, 16 Oct 2025 08:16:28 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Oct 2025 08:16:28 AM (IST)
ससुर का मकान चाहिए था बहू को, नहीं मिला तो दी खुदकुशी की धमकीनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। दस साल पहले रेलवे विभाग में नौकरी से रिटायर हुए 71 साल के पिता को सताने वाले बेटे को अब मकान का प्रापर्टी और जलकर देना पड़ेगा। इसके साथ उनके खर्च के लिए भी ढाई हजार रुपये महीने देने के आदेश गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने किए हैं।
पिछले दिनों शहजादी बेगम ने दर्ज कराई थी शिकायत
दरअसल, बुजुर्ग सास-ससुर का पैतृक मकान हड़पने के लिए बहू सबीला दोनों को खुदकुशी की धमकी दे रही थी। जिसको लेकर उसने सास शहजादी बेगम का पैर भी तोड़ दिया। एसडीएम ने बताया कि कमला नगर निजामुद्दीन कालोनी भेल निवासी इकबाल उद्दीन और शहजादी बेगम ने पिछले दिनों शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा सलीम उद्दीन और बहू सबीला उद्दीन उनको प्रताड़ित कर रहे हैं।