नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी में एक बैंक मैनेजर की पत्नी से ट्रेडिंग एप में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। ठगों ने एक टास्क एप के जरिए रुपये निवेश करवाए। महिला को उन पर भरोसा हो, इसलिए आसान से टास्क पूरे करवाकर उन्होंने पहले उन्हें एक लाख रुपये निवेश करने पर 50 हजार रुपये का मुनाफा भी दिया, ये राशि महिला ने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर ली थी।
इससे लालच में आकर बैंक मैनेजर की पत्नी ने अलग-अलग किश्तों में 40 लाख रुपये जमा कर दिए। वहीं, जब इन रुपयों को निकालने की बारी आई तो उन्होंने बगैर अनुमति लिए शेयर बाजार के आइपीओ उनके नाम पर फर्जी तरीके से आवंटित कर दिए। जिसके बाद राशि फंस गई तो महिला ने अपने पति को यह जानकारी दी। बैंक मैनेजर पति ने जब एप के वाट्सग्रुप की जांच की तो पाया कि सभी नंबर पश्चिम बंगाल के हैं, जिसके बाद उन्हें साइबर ठगी की शंका हुई और क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम में शिकायत की।
पुलिस के अनुसार फरियादी एमपीनगर स्थित बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी पिछले महीने सोशल मीडिया के जरिए एक टास्क एप के वाट्सएप ग्रुप से जुड़ी थीं। उन्होंने ग्रुप में लोगों के मैसेज और उनको मिलने वाले मुनाफे को देखते हुए शुरुआत में एक लाख रुपये का निवेश किया, जिस पर दो-तीन दिन में ही उन्हें 50 हजार रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके बाद उन्होंने पहले पांच लाख रुपये का निवेश किया, बाद में जब दिखाया गया कि 10 लाख रुपये पर ज्यादा मुनाफा मिलेगा तो उन्होंने राशि बढ़ाई और इस तरह ज्यादा मुनाफे के लालच में उन्होंने 40 लाख रुपये गंवा दिए। बाद में ठग ने उनके नाम पर 91 लाख रुपये के आइपीओ आवंटित कर दिए और बताया कि इससे 50 लाख रुपये का फायदा होगा, लेकिन जब यह बात उनकी पत्नी ने उन्हें बताई तो बैंक मैनेजर ने टास्क एप के वाट्सएप ग्रुप को खंगाला, जिसमें पाया कि सभी नंबर पश्चिम बंगाल के हैं। उन्होंने ठग से रुपये वापस करने की बात कही तो फोन बंद कर लिया, जिसके बाद उन्होंने शिकायत की।
इसे भी पढ़ें... राजगढ़, बुधनी और छतरपुर में अगले साल से शुरू होंगे मेडिकल कॉलेज, फैकल्टी भर्ती प्रक्रिया तेज