Bhoj University Campus : भोज कैंपस में बाघ की दहशत, टॉर्च-डंडा लेकर चलने की सलाह, कैमरे भी चालू कराए
Bhoj University Campus : भोज यूनिवर्सिटी कैंपस में बीते दिनों घुसा था बाघ, पगमार्क से हुई है पुष्टि। ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 30 Jan 2020 04:10:01 AM (IST)Updated Date: Thu, 30 Jan 2020 05:13:41 PM (IST)

भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि। Bhoj University Campus भोज यूनिवर्सिटी कैंपस में रात को रहवासी अधिकारी, कर्मचारी टॉर्च व डंडा लेकर चल रहे हैं। बाघ की दहशत के कारण यह स्थिति है। सुरक्षो को देखते हुए प्रबंधन ने रहवासियों को यह सलाह दी है। वहीं सीसीटीवी कैमरे भी चालू करा दिए हैं। बाउंड्रीवाल कम ऊंची दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने और टूटी बाउंड्रीवाल को ठीक करने की कवायद भी शुरु कर दी गई है।
राजधानी भोपाल के कोलार रोड पर भोज यूनिवर्सिटी है जो वाल्मी पहाड़ी से लगी है। 25 व 26 जनवरी की रात कैंपस में एक बाघ घुस गया था। बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस भी लौट गया है। पगमार्क के आधार पर मंगलवार शाम को बाघ के घुसने की पुष्टि हुई है। इसके बाद से पूरे कैंपस में दहशत है।
इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति जयंत सोनवलकर ने रहवासियों को सुरक्षित रहने व सावधानी बरतने की सलाह दी है। बता दें कि पूर्व से वाल्मी पहाड़ी पर बाघों का मूवमेंट रहा है। इस पहाड़ी पर कई बार बाघ जंगली सुअरों का शिकार कर चुके हैं। इसी पहाड़ी के पास से एक नाला 13 शटर गेट से होते हुए कैंपस के पास से गुजरता है। जहां से बाघ जंगली सुअर का शिकार करने आगे बढ़ा और नाले के बाजू में टूटी बाउंड्रीवाल से यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुआ था।
इनका कहना है
भोज यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर व आसपास के क्षेत्रों में गश्ती करवा रहे हैं। कुछ पाइंटों पर ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। प्रबंधन के अधिकारियों से संपर्क में हैं।
- रवींद्र सक्सेना, सीसीएफ भोपाल वन वृत्त