भोपाल में SIR में कटे थे 4 लाख नाम, सिर्फ 41 हजार नए मतदाताओं ने जमा किए फार्म 6
भोपाल जिले में एसआइआर के तहत अब तक 41,367 नए मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के आवेदन दिए हैं। दो हजार से अधिक ने नाम कटवाने और 30,066 ने विवरण संशोधन के लिए ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 20 Jan 2026 12:33:51 PM (IST)Updated Date: Tue, 20 Jan 2026 12:33:51 PM (IST)
जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का प्रारूप 23 दिसंबर को जारी कर दिया गया है। (फाइल फोटो)HighLights
- एसआइआर प्रारूप 23 दिसंबर को जारी किया गया।
- अब तक 41,367 नए नाम जुड़वाने के आवेदन।
- दो हजार से अधिक मतदाताओं ने नाम कटवाए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का प्रारूप 23 दिसंबर को जारी कर दिया गया है। जिसके बाद से अब तक 41 हजार 367 मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म छह दिया है, हालांकि जिले की बैरसिया, उत्तर, नरेला, मध्य, दक्षिण पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में भारी तादाद में नाम कटने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार एक लाख से अधिक नये नाम जुड़वाने के आवेदन आएंगे, लेकिन अब तक 41 हजार 367 आवेदन ही आए हैं। जबकि 22 जनवरी शाम पांच बजे के बाद नये आवेदन लेने का काम बंद कर दिया जाएगा।
पांच जनवरी से वार्ड और तहसील कार्यालयों में चल रही एक लाख 16 हजार 925 नो मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई का काम जारी है। जिसके तहत मतदाताओं से उनकी उम्र के हिसाब से जन्म का प्रमाण मांगा जा रहा है। यह सुनवाई 14 फरवरी तक जारी रहेगी। जिसके बाद नौ मैपिंग वाले मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता का कहना है कि नये आवेदन लेने का काम 22 जनवरी शाम पांच बजे तक सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर करेंगे।
2 हजार ने दिया नाम काटने का आवेदन
एसआइआर के दौरान जहां मतदाताओं ने अपना नाम बचाने का प्रयास किया, वहीं दो हजार से अधिक मतदाता ऐसे भी हैं, जिन्होंने वर्तमान मतदाता सूची से नाम कटवाने का आवेदन पेश किया है। जिसके लिए इन मतदाताओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन पेश किए हैं।
30 हजार ने बदला पता
23 दिसंबर से 22 जनवरी तक नाम जुड़वाने, कटवाने और मतदाता सूची में दर्ज रिकार्ड में संशोधन के लिए मतदान केंद्रों पर बैठे बीएलओ को 30 हजार 66 आवेदन मिले हैं। इन मतदाताओं ने नाम, पिता, पति और पते में बदलाव के लिए फार्म-आठ भरकर दिया है। इन मतदाताओं को बदलाव के लिए जरूरी दस्तावेज भी पेश करना पड़ेंगे।