नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। डार्कवेब पर ऑर्डर कर ड्रग मंगवाने वाले एक 19 वर्षीय युवक को भोपाल क्राइम ब्रांच ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। युवक ने करीब एक सप्ताह पहले डार्कवेब पर 1.96 ग्राम एलएसडी ड्रग का आर्डर दिया था। बुधवार को उसका पार्सल केरल से भोपाल पहुंचा।
वहीं डाकिया जैसे ही अपने ऑफिस से पार्सल डिलेवर करने युवक के घर के लिए रवाना हुआ तो क्राइम ब्रांच का एक पुलिसकर्मी डाकिया के भेष में उसके पीछे-पीछे चलने लगा और युवक ने जैसे ही ड्रग पार्सल डाकिये से लिया तो पुलिसकर्मी ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
ड्रग मंगवाने वाला चांदबड़ निवासी 19 वर्षीय करण शर्मा है, जो 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद एनडीए (नेशनल डिफेंस अकेडमी) परीक्षा की तैयारी कर रहा था। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को एनसीबी, भोपाल से सूचना प्राप्त हुई कि डाक के जरिए केरल से सिंकदरी सराय पोस्ट ऑफिस चांदबड रोड क्षेत्र में करण शर्मा नामक युवक के घर ड्रग पार्सल पहुंचने वाली है।
तब क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी ने डाकिया बनकर डाकिया का पीछा किया और जैसे ही डाकिया लिखे हुए पते पर पहुंचा और करण ने पार्सल बंद लिफाफा प्राप्त कर पावती पर जैसे ही हस्ताक्षर किए तो क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। लिफाफे में 1.96 ग्राम एलएसडी ड्रग मिला।
पूछताछ में करण ने बताया कि यूट्यूब पर देखकर उसने डार्कनेट से ड्रग आर्डर किया था। वह पहले भी डार्कनेट के जरिए पार्सल से ड्रग आर्डर कर प्राप्त कर चुका है। आरोपित ने बताया कि उसने 10 हजार रुपये देकर एलएसडी ड्रग ऑर्डर किया था। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि इसकी वास्तविक कीमत कहीं ज्यादा है। पुलिस उसके मोबाइल के जरिए पूर्व में किए गए ऑर्डर व ड्रग सेवन को लेकर उसके साथियों की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के 43 जिलों में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ड्रग तस्करी के लिए डार्कनेट भोपाल में एक प्रमुख हथियार बनकर सामने आया है। टेलीग्राम के जरिए युवक डार्कनेट की उन वेबसाइटों तक पहुंचते हैं, जहां से ड्रग्स की सप्लाई होती है और फिर वहां से ड्रग आर्डर करते हैं, जो बंद लिफाफे में पोस्ट के जरिए उन तक सुरक्षित पहुंच जाता है। एडिशनल डीसीपी चौहान ने बताया कि दो साल पहले नर्मदापुरम रोड स्थित एक कॉलेज के सामने दो युवकों को भी इसी तरह डार्कनेट से किए ऑर्डर ड्रग के साथ पकड़ा था।