नईदुनिया,भोपाल। दुर्गा उत्सव पर्व 2025 के दौरान भोपाल जिले में आयोजित होने वाले गरबा, डांडिया और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आयोजन स्थलों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। बिना आईडी कार्ड किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इन नियमों का करना होगा पालन
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आयोजन समितियों को स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, फायर सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराने, तथा प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा किसी भी तरह के विवाद, असामाजिक गतिविधि, हथियार या अवैध सामग्री स्थल पर लाने की सख्त मनाही होगी।
MP | Collector and District Magistrate Office, Bhopal District, issued an order which reads, "The organising committee organising Garba, Dandiya, and other cultural events in Bhopal district will not allow any person to enter the venue without verifying their identity card... In… pic.twitter.com/cShOR1yf6F
— ANI (@ANI) September 22, 2025
कलेक्टर ने यह भी कहा है कि आयोजक समितियों को विद्युत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा और बिजली विभाग से प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन न करने पर आयोजकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस आदेश के बाद पुलिस, आयुक्त और अन्य संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भेजे गए हैं ताकि त्योहारों के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनी रहे।
(एनआई इनपुट के साथ)