पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस विधायक के बयान से राजनीति गरमाई, बोले- मोदी जी कुछ करके दिखाओ
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान से मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और राहुल गांधी को कमान देने की बात कही। भाजपा ने बयान को राजनीति से प्रेरित बताया। मसूद ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
Publish Date: Thu, 24 Apr 2025 12:06:18 AM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Apr 2025 12:06:18 AM (IST)
आरिफ मसूद के बयान से भड़की भाजपा। (फाइल फोटो)HighLights
- आरिफ मसूद ने पीएम पर बयान देकर राजनीति गरमाई।
- धारा 370 और पुलवामा को लेकर उठाए सवाल।
- भाजपा विधायक ने शोक में राजनीति न करने की सलाह।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।
आरिफ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि '56 इंच का सीना' वाले अब कुछ करके दिखाओ। अगर, आपके बस में नहीं है तो राहुल गांधी को कमान दो।'
इसके साथ ही विधायक आरिफ ने मोदी सरकार से सवाल किया है कि धारा 370 का क्या हुआ? पुलवामा का सच आना चाहिए, वह आज तक सामने नहीं आया। इंटरनेट मीडिया पर यह बयान प्रसारित हो रहा है।
भाजपा विधायक ने दी राजनीति न करने की सलाह
- कांग्रेस विधायक के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भोपाल की हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ऐसी घटना पर कांग्रेस और उसके विधायक को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
- रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस समय शोक का माहौल है, ऐसे में देश को एक सूत्र में बंधने की जरूरत है। ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कुछ दिन का इंतजार कीजिए। आपको आतंकवादियों की लाशें गिनने का मौका मिलेगा।
भाजपा विधायक ने कहा कि यदि आपके संपर्क में आतंकवादी हों तो पूछ लेना, नहीं तो पाकिस्तान जाकर पूछ लेना। 56 इंच का सीना है तो रात 12 बजे भी घर में घुसकर बदला लेना जानते हैं। आरिफ मसूद ने फूंका आतंकवाद का पुतला
इधर, विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में बुधवार को भोपाल के बुधवारा क्षेत्र स्थित चार बत्ती चौराहे पर आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। आतंकवाद का पुतला फूंका गया और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। आतंकवादियों को फांसी देने की मांग का राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया।