Bhopal में युवक ने Live-in पार्टनर की हत्या की, दो दिन तक लाश के साथ सोया… शक था- प्रेमिका का बॉस के साथ चल रहा चक्कर
Bhopal Crime: पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 27 जून को ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी। युवक बेरोजगार था, जबकि महिला एक निजी कंपनी में काम करती थी। युवक न केवल महिला से ईर्ष्या करता था, बल्कि शक भी करता था।
Publish Date: Tue, 01 Jul 2025 12:23:06 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Jul 2025 12:25:54 PM (IST)
मृतक रितिका और आरोपी सचिन। (फोटो सोर्स पुलिस)HighLights
- युवक ने गला घोंट प्रेमिका को मौत के घाट उतारा
- चादर में बांधकर कमरे में रखा, दो रात पास सोया
- तीसरे दिन शराब के नशे में दोस्त को बताई घटना
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल, Bhopal Crime: बजरिया क्षेत्र में लिवइन पार्टनर (live-in partner) ने गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को एक चादर में बांधकर कमरे में रख दिया और दो रात तक उसके साथ सोता रहा। तीसरे दिन शराब पीकर उसने अपने दोस्त को हत्या की बात बताई।
दोस्त की सूचना पर बजरिया पुलिस (Bhopal Police) ने शव को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले से शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं। दोनों के बीच साढ़े तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, वे आठ महीने से किराये के कमरे में लिवइन में रह रहे थे।
![naidunia_image]()
प्यार, शक और हत्या की पूरी कहानी
- प्रेमिका एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। प्रेमी को शक था कि उसका बॉस से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 27 जून की शाम को दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी ने युवती का गला दबा दिया और उसकी मौत हो गई।
- बजरिया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी शशांक के अनुसार, बजरिया क्षेत्र स्थित कुशीनगर कालोनी निवासी 29 वर्षीय रितिका सेन एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी।
- विदिशा जिले के सिरोंज में रहने वाले 32 वर्षीय सचिन राजपूत के साथ साढ़े तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग था। सचिन भी पहले प्राइवेट नौकरी करता था। भोपाल में वह बजरिया क्षेत्र के ही गायत्री नगर स्थित करारिया फार्म में रहता था।
चार साल पहले दोनों एक कंपनी में काम करते थे। इस बीच उनकी दोस्ती हुई। वही प्रेमसंबंध प्रगाढ़ हुए तो आठ महीने पहले रितिका सचिन के साथ लिवइन में रहने के लिए आ गई थी। यहां भी क्लिक करें - Live-in में रहने वाली युवती की फांसी पर लटकी मिली लाश, बागेश्वर धाम गए प्रेमी का बंद आ रहा फोन
बॉस के साथ चैट पढ़कर आग बबूला हुआ प्रेमी
पूछताछ में आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि रितिका अपने बॉस से फोन पर अक्सर बातें करती थी, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। बीते शुक्रवार शाम को उसने रितिका और उसके बास की चैट पढ़ ली थी।
इसी बात पर उनका झगड़ा शुरू हुआ। तब झूमाझटकी के दौरान सचिन ने रितिका का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घबराकर सचिन ने शव को एक चादर में लपेटा और कमरे में रख दिया। वह दो दिन तक शव के पास ही कमरे में सोता रहा।
रविवार रात को उसने मिसरोद क्षेत्र में रहने वाले दोस्त अनुज उपाध्याय को शराब पीने के दौरान रितिका की हत्या की बात बताई। अगले दिन सोमवार को अनुज उपाध्याय सचिन को लेकर बजरिया थाने पहुंचा और सरेंडर करवाया।