नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल के मिसरोद इलाके में रहने वाली युवती के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म किया। दोनों एक साथ लिव इन में रहते थे। जब लड़की ने शादी करने का दबाव डाला तो आरोपी ने उससे ब्रेकअप कर लिया। फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
एसआई श्वेता शर्मा ने बताया कि मूलतः बैतूल निवासी 22 वर्षीय युवती भोपाल में प्राइवेट नौकरी करती है। वह इन दिनों मिसरोद थाना क्षेत्र में रह रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2020 में उसके कॉमन दोस्त के माध्यम से उसकी जान-पहचान दानिश नगर निवासी सूरज इनवाती से हुई थी। जल्द ही दोनों की जान-पहचान दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग में बदल गई।
ये भी पढ़ें- Cyber Crime करने वालों की अब खैर नहीं…प्रदेश में शुरू होगी राज्य स्तरीय लैब, अपराधियों को पकड़ना होगा आसान
दोनों की दोस्ती बढ़ी तो अगले साल सूरज ने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव दिया और उसके साथ संबंध बनाए। उसने दो साल के भीतर शादी करने को कहा था, लेकिन दो साल के बाद वह लगातार टालता रहा और फिर अब शादी से इनकार कर दिया।
किराए के कमरे में एक साथ रहे दोनों अपने घर पर उसने शादी का वादा कर युवती के साथ बलात्कार किया। कुछ समय बाद दोनों लिवइन में साथ रहने लगे और आरोपी उसका शारीरिक शोषण करने लगा। वह पिछले 4 साल से उसके साथ ज्यादती करता आ रहा था। तंग आकर पीड़िता ने शनिवार को थाने पहुंच कर शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर लिया है।