भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। निशातपुरा थाना पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले 58 वर्ष के व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बचपन में मां की मौत हो चुकी है। वह पिता और भाई के साथ रहती है। डेढ़ माह पहले उसकी दादी की भी मौत हो गई है। इस वजह से पिता और भाई के काम पर जाने के कारण किशोरी घर पर अकेली रहती है। किशोरी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि 21 जून को वह घर में बर्तन धो रही थी, तभी पिता के दोस्त सलीम खान ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही सलीम घर के अंदर आ गया और किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। किशोरी ने घटना के बारे में घर के पास रहने वाले एक महिला को बताया। महिला ने चाइल्ड लाइन को घटना की सूचना दी। चाइल्ड लाइन की टीम ने किशोरी और पिता की काउंसलिंग की। इसके बाद थाने में एफआइआर दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि कुछ दिन पहले सलीम खान ने किशोरी के पिता को बताया था कि तुम्हारी लड़की पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर जाती है। उसे महिला के घर जाने से मना कर देना।

आधा घंटे में चेन लूट की दो वारदात की थीं, नागपुर से धराए

भोपाल। 15 जून की सुबह एयरपोर्ट रोड पर आधा घंटे में चेन लूट की दो वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने नागपुर से हिरासत में ले लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। भोपाल के अलावा इंदौर पुलिस को भी उनकी तलाश थी। बताया जाता है कि लुटेरों ने अलग-अलग स्थानों पर लूट की करीब 30 वारदातें कुबूल की हैं। कोहेफिजा थाना इलाके में 15 जून की सुबह मधु तांतेड़ और प्रियंका (29) के गले से स्कूटर सवार दो युवकों ने चेन लूट ली थीं। बदमाशों का हुलिया सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था। फोटो वायरल होने के बाद पता चला कि इन्हीं युवकों ने इंदौर में भी लूट की लगातार चार वारदातों को अंजाम दिया था। फुटेज स्पष्ट होने के कारण पुलिस ने कई स्थानों पर लुटेरों के पोस्टर भी लगवाए थे। डीआइजी इरशाद वली ने आरोपितों पर 20 हजार का और स्थानीय रहवासियों ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp