Bhopal Crime News: शराब दुकान बंद कराने पहुंचे पुलिस आरक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आरोपितों में बर्खास्त एसआइ भी शामिल
हमले में घायल आरक्षक निजी अस्पताल में भर्ती। हाथ में आई चोट की होगी सर्जरी। पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 23 Aug 2023 09:36:39 AM (IST)Updated Date: Wed, 23 Aug 2023 09:59:25 AM (IST)
अयोध्या नगर क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को सरेआम डंडों से पीट दिया।HighLights
- पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले शराब माफिया बताए जा रहे हैं।
- तीन लोगों ने मिलकर किया हमला।
- एफआरवी के ड्राइवर को भी आई चोट।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अयोध्या नगर चौराहे पर शराब दुकान के तीन कर्मचारियों ने डायल 100 पर तैनात एक पुलिस आरक्षक और ड्राइवर के साथ मंगलवार रात लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। आरोपित में पुलिस का एक बर्खास्त थानेदार भी शामिल था। आरोपितों ने आरक्षक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिसकर्मी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह रात साढ़े बारह बजे खुली
शराब दुकान को बंद कराने पहुंचा था। इस हमले में आरक्षक के हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
शराब दुकान के कर्मचारी खुलेआम कर रहे थे मदिरापान
अयोध्या नगर थानाप्रभारी रीतेश शर्मा ने बताया कि 42 वर्षीय आरक्षक कल्याण सिंह अयोध्या नगर थाना में पदस्थ हैं और इन दिनों एफआरवी
डायल 100 पर तैनात हैं। मंगलवार रात वह ड्रायवर अजय के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि काकड़ा अयोध्या नगर स्थित शराब दुकान खुली है और कुछ लोग वहां पर शराब पी रहे हैं। इस सूचना के बाद रात करीब साढ़े बाहर बजे आरक्षक कल्याण सिंह एफआरवी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शराब दुकान के कर्मचारी अमित पांडे, अजीत द्विवेदी और सचिन शांडिल्य शराब पीते हुए मिले। यह देख आरक्षक ने उन्हें शराब पीने से रोका और शराब दुकान बंद करने को कहा।
आरक्षक का हाथ टूटा
इसी बात से नाराज आरोपी सचिन, अजीत और अमित ने लाठी-डंडों से आरक्षक और ड्राइवर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में आरक्षक कल्याण सिंह और ड्रायवर अजय घायल हुए हैं। घटना के बाद दोनों घायलों को
जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से आरक्षक को हाथ और सिर में गंभीर चोट होने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनके हाथ की सर्जरी होगी। टीआइ रीतेश शर्मा ने बताया कि इस हमले में बर्खास्त एसआइ पुष्पेंद्र सेंगर को भी आरोपित बनाया है। वह पुलिस की नौकरी छोड़कर शराब कंपनी में काम कर रहा है।
मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित
जब शराब दुकान के कर्मचारी पुलिस आरक्षक के साथ सरेराह मारपीट कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने इस घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब दुकान के कर्मचारी बुरी तहर से आरक्षक के साथ मारपीट कर रहे हैं। आरोपितों ने पुलिस और कानून का जरा भी खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। इस मामले में अजीत द्विवेदी और सचिन शांडिल्य को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपित तलाश कर रही है।