
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर में शराब तस्करों द्वारा बीडीए कालोनी और पंचायतों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में हाथभट्टी शराब बनाई जा रही है और प्लास्टिक केनों में भरकर जमीन में दबाकर रखी जा रही है। इसकी सूचना आबकारी विभाग को मिलने पर शनिवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े तीन लाख की अवैध शराब बरामद की है।
जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया ने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी थी कि कोलार और आसपास की कालोनी व पंचायतों में अवैध शराब बनाई व बेची जा रही है। इससे टीम ने कोलार के गांव कजली खेड़ा, धोलीउमर, माहबड़िया, गोंडीपुरा में दबिश देते हुए 25 प्लास्टिक केनों में भरा 470 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- 'चंदा दो, धंधा लो... का खेल चला रहा है', दिग्विजय सिंह ने कफ सीरप कांड को लेकर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
साथ ही 20 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट की गई है। टीम ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा आबकारी टीम ने बीडीए कालोनी आकृति से शहर से बाहर बैतूल की 6 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम द्वारा बरामद की गई शराब की कीमत तीन लाख 50 हजार रुपये है।