भोपाल नगर निगम में ईंधन पर सख्ती, सरकारी गाड़ियों के कोटे में भारी कटौती, बोलेरो-जीप को अब आधा ही मिलेगा तेल
Fuel Cut in Bhopal Municipal Corporation: नगर निगम ने प्रशासनिक कार्यों में लगे वाहनों को हर माह मिलने वाले डीजल-पेट्रोल की मात्रा में भारी कटौती कर द ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 20 Jan 2026 08:35:23 PM (IST)Updated Date: Tue, 20 Jan 2026 08:35:22 PM (IST)
भोपाल नगर निगम में ईंधन पर सख्ती। (Image Source: AI-Generated)HighLights
- सरकारी वाहनों का डीजल-पेट्रोल कोटा घटा
- 250 की जगह पर अब मिलेगा 120 लीटर
- छोटी गाड़ियों के लिए 80 लीटर किया फिक्स
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। नगर निगम ने प्रशासनिक कार्यों में लगे वाहनों को हर माह मिलने वाले डीजल-पेट्रोल की मात्रा में भारी कटौती कर दी है। निगम आयुक्त के आदेश के बाद बोलेरो, सूमो, जीप और पिकअप जैसे वाहनों को मिलने वाला मासिक कोटा 250 लीटर से घटाकर 120 लीटर कर दिया गया है। इसी तरह इंडिगो कारों का कोटा 180 लीटर से घटाकर 120 लीटर और छोटी गाड़ियों का 100 लीटर से घटाकर 80 लीटर तय किया गया है।
दरअसल, निगम प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अतिक्रमण, स्वास्थ्य, जल कार्य विभाग और जोनों में लगे मैदानी वाहनों का उपयोग निजी कार्यों में किया जा रहा है। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ईंधन कटौती का निर्णय लिया गया है।