Bhopal News: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलेगी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार वह सभी यात्री जिन्होंने टिकट कैंसिल नहीं किया है वह अपने पुराने टिकट पर तय समय सारणी अनुसार यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों को 20 से 28 अप्रैल के बीच अलग-अगल तिथियों पर निरस्त किया था।
By vikas verma
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 11 Apr 2024 09:56:36 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Apr 2024 09:56:36 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड पर गणेशगंज स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन का काम चल रहा है। इसके चलते दौरान भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली निरस्त 12 ट्रेनों को निरस्त किया था। अब इन ट्रेनों की सेवा रेलवे ने दोबारा बहाल की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वह सभी यात्री जिन्होंने टिकट कैंसिल नहीं किया है वह अपने पुराने टिकट पर तय समय सारणी अनुसार यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों को 20 से 28 अप्रैल के बीच अलग-अगल तिथियों पर निरस्त किया था।
इन ट्रेन को रेलवे ने किया बहाल
01885 बीना-दमोह पैसेजर
01886 दमोह-बीना पैसेजर
06603 बीना-कटनी मुरवाड़ा मेमू
06604 कटनी मुरवाड़ा-बीना मेमू
11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस
22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
11703 रीवा-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
11704 डा. अंबेडकर नगर - रीवा एक्सप्रेस।