पसंद की ट्रेन से सामान भेजने के लिए 120 दिन पहले तक करा सकेंगे बुकिंग
- अभी तक नहीं थी सुविधा, रेलवे बोर्ड ने की शुरू भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिस तरह पसंद की ट्रेन से यात्रा करने के लिए 120 दिन पहले तक एडवांस बुकिंग ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 27 Sep 2020 04:03:20 AM (IST)Updated Date: Sun, 27 Sep 2020 04:03:20 AM (IST)

- अभी तक नहीं थी सुविधा, रेलवे बोर्ड ने की शुरू
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिस तरह पसंद की ट्रेन से यात्रा करने के लिए 120 दिन पहले तक एडवांस बुकिंग कर सीट कंफर्म कराते हैं। ठीक उसी तरह पसंद की ट्रेन से सामान (पार्सल) भेजने के लिए भी इतने ही दिन पहले तक बुकिंग करवा सकते हैं। ऐसा करने से सामान के लिए ट्रेन, उसके चलने का दिन और भेजे जाने वाले सामान की जगह सुरक्षित हो जाएगी।
रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत कर दी है। अब तक यह सुविधा नहीं थी। लोग सामान बुक कराते थे और रेलवे उसे अपनी सुविधा के अनुरूप एक से दो दिन के भीतर भेज देता था। संबंधित स्टेशन पर सामान पहुंचने के बाद रेलकर्मी सूचना देते थे तब सामान मिलता था। नई सुविधा में लोगों को पहले से ही सबकुछ पता रहेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि रेलवे ने एडवांस बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। पसंद की ट्रेन से सामान भेजने के लिए एडवांस बुकिंग कराते समय कुल किराए की 10 फीसद राशि जमा करनी होगी। 90 फीसद राशि जिस दिन सामान भेजा जाएगा उस दिन चुकानी पड़ेगी।
इन स्टेशनों से कराएं एडवांस बुकिंग
भोपाल रेल मंडल के भोपाल, हरदा, इटारसी, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर, गंज बासोदा, बीना, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी से सामान की एडवांस बुकिंग कराई जा सकती है।
यह होगा फायदा
- समय पर सामान पहुंचेगा। देरी से बच जाएंगे। जो ट्रेन जल्दी पहुंचेगी, उसे चुन सकेंगे। जिस दिन ट्रेन जाने वाली होगी, तब ऐनवक्त पर परेशानी से बच जाएंगे। एक स्टेशन से ट्रेन में सामान भेजने के बाद निर्धारित स्टेशन पर पहुंचने तक उसकी लोकेशन देखने की सुविधा होगी, उस अनुरूप सामान छुड़ाने के लिए संबंधित स्टेशन पर जा सकते हैं।