भोपाल रेल मंडल ने पहली बार मंडीदीप से बांग्लादेश भेजे ट्रैक्टर
मंडीदीप (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल रेल मंडल ने पहली बार औद्योगिक नगर मंडीदीप से 100 ट्रैक्टरों की एक खेप बंगलादेश भेजी है। रेलवे से मिली जानकारी के अ ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 03 Oct 2020 04:00:45 AM (IST)Updated Date: Sat, 03 Oct 2020 04:00:45 AM (IST)

मंडीदीप (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल रेल मंडल ने पहली बार औद्योगिक नगर मंडीदीप से 100 ट्रैक्टरों की एक खेप बंगलादेश भेजी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मंडल के मंडीदीप स्टेशन से शुक्रवार को मालगाड़ी के 25 डिब्बों में 100 ट्रैक्टर लदवाकर बेनापोल बांग्लादेश रवाना किए गए। इससे पहले मालगाड़ी के इंजन को हार व फूलों से सजाया गया। भोपाल रेल मंडल के सूबेदार सिंह ने बताया कि हमने यह कारनामा पहली बार किया है। प्रथम बार किसी देश में भोपाल मंडल ने मालगाड़ी से परिवहन कर इतिहास बना दिया। वहीं, मंडीदीप रेलवे स्टेशन के मालबाबू हरीश शिकारी ने बताया की बीटीसी एशिया शिपिंग कंपनी द्वारा 100 ट्रैक्टरों का परिवहन करने पर रेलवे को 18.23 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। बता दें कि मंडीदीप रेलवे स्टेशन प्रति वर्ष माल परिवहन में करोड़ों रुपये का राजस्व देने वाला स्टेशन है।फ़ोटो सहित
---------------------
---------------------
महात्मा गांधी के जीवनदर्शन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई आनलाइन संगोष्ठी
मंडीदीप। नगर के शासकीय राजाभोज महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं महात्मा गांधी के जीवनदर्शन पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वामी विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ के प्रभारी डा. एसके भदौरिया ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना मप्र के निदेशक डा. उमेश कुमार सिंह थे। उन्होंने आनलाइन संगोष्ठी के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी के विचारों ने दुनियाभर के लोगों को न सिर्फ प्रेरित किया, बल्कि करुणा, सहिष्णुता और शांति के दृष्टिकोण से भारत और दुनिया को बदलने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।